
बिंग इमेज क्रिएटर के जरिए फेक AI इमेज बनाने में सबसे आगे हैं भारतीय
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट और कंज्यूमर चीफ मार्केटिंग ऑफिसर यूसुफ मेहदी ने हाल ही में खुलासा किया कि भारत नए बिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए शीर्ष तीन बाजारों में से एक है।
इससे भी अधिक दिलचस्प बात यह है कि नकली AI इमेज बनाने के लिए भारतीय यूजर्स बिंग इमेज क्रिएटर का सबसे अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं।
बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट अपने कई प्रोडक्ट्स को AI की क्षमता से लैस कर रही है।
प्रतिक्रिया
माइक्रोसॉफ्ट का नया नॉलेज कार्ड
PTI को दिए इंटरव्यू में मेहदी ने कहा कि नए बिंग को यूजर्स से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
उनके मुताबिक, भारतीय बाजार बहुत सक्रिय है और देश में लोग माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लॉन्च की गई कई नई सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं।
उन्होंने बताया, "पिछले सप्ताह हमने एक नॉलेज कार्ड की घोषणा की है। इससे सर्च में ज्यादा व्यू मिल रहे हैं। उनके मुताबिक, नॉलेज कार्ड में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी सबसे ज्यादा सर्च में हैं।
भारत
भारत है शीर्ष इमेज क्रिएटर बाजार
मेहदी ने कहा कि यूजर्स के आधार पर भारत शीर्ष इमेज क्रिएटर बाजार है। उन्होंने यह भी कहा कि माइक्रोसॉफ्ट को उसके बिंग AI यूजर्स की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
लोग नए बिंग को सिर्फ उसके रिजल्ट नहीं बल्कि चैट और सर्च करने की इसकी नई क्षमता को पसंद कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि यह महत्वपूर्ण बात है क्योंकि यह यूजर्स और गूगल के बीच के अंतर को चिन्हित करता है।
सर्च
सर्च और AI चैटबॉट के मामले में गूगल के विपरीत है माइक्रोसॉफ्ट की सोच - मेहदी
मेहदी ने कहा कि गूगल सर्च और AI चैटबॉट को अलग-अलग मानती है। माइक्रोसॉफ्ट की सोच इसके विपरीत है।
उन्होंने कहा कि गूगल का मानना है कि चैट का सर्च से कोई लेना-देना नहीं है और दोनों अलग-अलग उत्पाद हैं। वहीं माइक्रोसॉफ्ट का मानना है कि चैट और सर्च इंटीग्रेटेड प्रोडक्ट हैं।
मेहदी ने आगे कहा कि माइक्रोसॉफ्ट प्रतिक्रियाओं और हाइलाइट किए गए क्षेत्रों में सुधार करने के लिए काम कर रही है, जहां टूल का बेहतर इस्तेमाल हो सके।
माइक्रोसॉफ्ट
अपने प्रोडक्ट्स को AI से लैस कर रही है माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट इस समय AI पर काम करने वाली कंपनियों में सबसे आगे दिख रही है। माइक्रोसॉफ्ट ने चर्चित AI चैटबॉट ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI में काफी पैसा निवेश किया है।
माइक्रोसॉफ्ट अपने सर्च इंजन बिंग से लेकर ब्राउजर एज सहित वर्कस्पेस से जुड़े टीम्स, वर्ड, एक्सेल आदि में AI को इंटीग्रेट कर चुकी है। जो प्रोडक्ट अभी AI से लैस नहीं हुए हैं, उनको भी जल्द ही AI से लैस करने में कंपनी लगी है।