गूगल I/O कांफ्रेंस 10 मई को, इस बार ये हैं उम्मीदें
गूगल 10 मई को अपनी सबसे बड़ी I/O डेवलपर कांफ्रेंस के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी के साथ ही टेक में रुचि रखने वाले उन लोगों के लिए भी ये बड़ा वार्षिक आयोजन है, जो गूगल के नए अपडेट में रुचि रखते हैं। गूगल इस आयोजन के जरिए हर साल एंड्रॉयड और पिक्सल डिवाइसेस से जुड़े नए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की जानकारी देती है। जान लेते हैं कि गूगल की कांफ्रेंस से इस बार क्या उम्मीदें हैं।
कई नए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की उम्मीद
इस बार के आयोजन में कई नए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की घोषणा किए जाने की उम्मीद है। गूगल एंड्रॉयड 14 की घोषणा कर सकती है। इसका बीटा वर्जन भी कई एंड्रॉयड डिवाइसेस के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही गूगल अपने जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट बार्ड के बारे में भी और अधिक जानकारी दे सकती है। इसके अलावा नए सर्च इंजन फीचर्स, ऐप्स और अन्य सर्विसेज की घोषणा होने की संभावना है।
11 मई से शुरू हो सकती है कुछ प्रोडक्ट्स की बिक्री
हार्डवेयर की बात करें तो गूगल ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि पिक्सल 7a, पिक्सल फोल्ड और पिक्सल पैड 10 मई को आधिकारिक तौर पर सामने आ जाएंगे। इनमें से कुछ प्रोडक्ट्स की बिक्री 11 मई से भारत में शुरू होने की संभावना है। इस कांफ्रेंस में गूगल की तरफ से किफायती TWS-स्टाइल ईयरफोन पिक्सल बड्स A सेकेंड जनरेशन जैसे प्रोडक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं।
अपने प्रोडक्ट्स को AI से लैस करने में लगी है गूगल
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सर्च रिजल्ट को बेहतर बनाने के लिए बिंग सर्च इंजन में OpenAI के AI चैटबॉट ChatGPT को इंटीग्रेट किया है। इससे माइक्रोसॉफ्ट के यूजर्स भी बढ़े हैं और यह गूगल के लिए बड़ा झटका है। अब गूगल भी अपना नया सर्च इंजन कांफ्रेंस में लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट की तरह ही गूगल भी अपने वर्कस्पेस जैसे- जीमेल, शीट आदि को भी AI से लैस करने में लगी है।
कैलिफोर्निया में होगा आयोजन
गूगल की तरफ से इस कांफ्रेंस में टेंसर G3 चिपसेट पर चलने वाले पिक्सल 8 प्रो और पिक्सल वॉच 2 को भी टीज किया जा सकता है। कंपनी के इस इवेंट का आयोजन गूगल मुख्यालय के ठीक सामने कैलिफोर्निया में होगा।
कब और कहां देखें गूगल I/O कांफ्रेंस?
गूगल I/O 2023 लॉन्च इवेंट 10 मई को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट को यूट्यूब पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। इस साल गूगल अपनी I/O कांफ्रेंस को विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल के जरिए ऑनलाइन स्ट्रीम भी करेगी। सभी नए अपडेट प्राप्त करने के लिए यूजर्स io.google.com पर साइन अप भी कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि गूगल को इस समय अपने प्रतिद्वंदी माइक्रोसॉफ्ट से कड़ी टक्कर मिल रही है।