गूगल प्ले स्टोर पर गोल्डोसोन एंड्रॉयड मालवेयर ने 60 ऐप्स को किया प्रभावित
क्या है खबर?
गूगल प्ले स्टोर पर 'गोल्डोसोन' नामक एक नए एंड्रॉयड मालवेयर ने घुसपैठ की है, जिससे लगभग 60 ऐप्स प्रभावित हुई हैं।
ब्लीपिंगकंप्यूटर की रिपोर्ट के अनुसार, इस एंड्रॉयड मालवेयर को एक थर्ड पार्टी लाइब्रेरी में इंटीग्रेट किया गया है, जिसे डेवलपर्स ने अनजाने में ऐप्स में शामिल कर लिया है।
यह मालवेयर संवेदनशील डाटा चोरी करने में सक्षम है, जिसमें यूजर्स के इंस्टॉल किए गए ऐप्स, लोकेशन, वाई-फाई और ब्लूटूथ से जुड़े डिवाइसों की जानकारी शामिल है।
फ्रॉड
ऐड के जरिए फ्रॉड कर सकता है एंड्रॉयड मालवेयर
एक रिसर्च के अनुसार, संवेदनशील जानकारी चुराने के साथ-साथ यह एंड्रॉयड मालवेयर यूजर्स की सहमति के बिना बैकग्राउंड में ऐड पर क्लिक करके धोखाधड़ी कर सकता है।
जब कोई यूजर गोल्डोसोन मैलवेयर से प्रभावित ऐप चलाता है, तो ऐप लाइब्रेरी डिवाइस को रजिस्टर करती है और एक नकली रिमोट सर्वर से इसकी कॉन्फिगरेशन प्राप्त करती है।
ऐसे मालवेयर से बचने के लिए केवल भरोसेमंद ऐप्स का ही इस्तेमाल करें और समय-समय पर स्मार्टफोन को रीस्टार्ट करते रहें।