इंटरनेशनल नंबर पर इस तरह से UPI की सुविधा ले सकते हैं प्रवासी भारतीय, जानें फायदे
प्रवासी भारतीय (NRI) अब अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल कर सकेंगे। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) ने 10 देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों को बैंक खातों के लिए अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। ये बैंक खाते नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल (NRE) या नॉन-रेजिडेंट ऑर्डनरी (NRO) अकाउंट कहे जाते हैं। आइये जान लेते हैं कि इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के जरिए UPI की सुविधा से NRI को क्या फायदा होगा।
अभी तक भारतीय मोबाइल नंबर था जरूरी
कुछ समय पहले तक किसी भी प्रवासी भारतीय को UPI ID सेट करने के लिए भारतीय मोबाइल नंबर की जरूरत होती थी। जब कोई यूजर किसी ऐप के जरिए UPI एक्टिव करता है तो ऐप उस नंबर से एक SMS भेजकर ये देखती है कि मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़ा है। ऐसे में कोई प्रवासी अगर भारत में UPI का उपयोग करना चाहता था तो उसे अपने भारतीय मोबाइल नंबरों को एक्टिव रखना होता था।
इन 10 देशों के NRIs को मिलेगी सुविधा
मोबाइल नंबर को एक्टिव रखने के लिए प्रवासी भारतीयों को हर महीने रिचार्ज कराना होता है। अब NRI अपने इंटरनेशनल नंबर के साथ UPI का उपयोग कर सकते हैं। इस फैसले से प्रवासी भारतीयों को एक भारतीय नंबर को एक्टिव रखने के पीछे होने वाले खर्च से राहत मिलेगी। इस सुविधा का लाभ सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन में रहने वाले प्रवासी भारतीय ले सकते हैं।
NRO या NRE खाता है जरूरी
इंटरनेशनल मोबाइल नंबरों के साथ UPI एक्टिव करने के लिए प्रवासी भारतीयों का मोबाइल नंबर NRO या NRE खातों के साथ लिंक होना अनिवार्य है। NCPI के COO प्रवीना राय के हवाले से ET नाऊ ने बताया कि UPI को एक्टिव करने के लिए NRE या NRO खाते का KYC कंप्लीट होना चाहिए। जिस बैंक में ग्राहक का NRE या NRO खाता है, उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) नियमों का पालन किया जाए।
30 अप्रैल, 2023 तक करना है NCPI के निर्देश का पालन
NCPI ने सभी सदस्यों को 30 अप्रैल, 2023 तक इस निर्देश का पालन करने को कहा है। इस सुविधा के जरिए प्रवासी भारतीय जब भारत आएंगे तो उन्हें पेमेंट करने और पैसे ट्रांसफर करने में आसानी होगी। इस सुविधा से प्रवासी भारतीयों को खर्चीले इंटरनेशनल कार्ड को इस्तेमाल नहीं करना होगा। बैंकिंग से जुड़ी टेक्नोलॉजी सर्विस देने वाली सर्वत्र टेक्नोलॉजी के फाउंडर मंदार अगाशे ने कहा कि इसके जरिए व्यापारी भी तत्काल फंड ट्रांसफर कर पाएंगे।