Page Loader
कोरोना वायरस: देश में संक्रमितों की संख्या 73 लाख पार, बीते दिन 700 से कम मौतें

कोरोना वायरस: देश में संक्रमितों की संख्या 73 लाख पार, बीते दिन 700 से कम मौतें

Oct 15, 2020
10:02 am

क्या है खबर?

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 67,708 नए मामले सामने आए और 680 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। 28 जुलाई के बाद देश में पहली बार 700 से कम मौतें हुई हैं। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 73,07,097 हो गई है, वहीं 1,11,266 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 8,12,390 हो गई है।

रिकवरी रेट और टेस्टिंग

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 81,541 मरीज

ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 81,541 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 63,83,441 हो गई है और देश की रिकवरी रेट 87.35 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 11,36,183 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 9.12 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।

राज्यों की स्थिति

ये हैं सबसे अधिक प्रभावित राज्य

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 15,54,389 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 40,859 लोगों की मौत हुई है। वहीं दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य आंध्र प्रदेश में अब तक 7,67,465 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 6,319 मरीजों की मौत हुई है। 7,35,371 मामलों और 10,198 मौतों के साथ कर्नाटक और 6,70,392 मामलों और 10,423 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

नए मामले

चार सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से तीन में सुधर रही स्थिति

नए मामलों की बात करें तो सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में बीते दिन 10,552 नए सामने सामने आए और 158 मरीजों ने दम तोड़ा। राज्य में लगातार दूसरे दिन 200 से कम मौतें हुई हैं। इसी तरह बीते दिन आंध्र प्रदेश में 3,892 और तमिलनाडु में 4,462 नए मामले सामने आए, जुलाई की शुरूआत के बाद से सबसे कम हैं। वहीं कर्नाटक में बीते दिन 9,265 नए मामले सामने आए और राज्य की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।

डाटा

दिल्ली में बीते दिन 3,324 नए मामले, 44 की मौत

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3,324 नए मामले सामने आए और 44 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 3,17,548 हो गई है, वहीं 5,898 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है।

वैश्विक स्थिति

दुनियाभर में 3.84 करोड़ हुए संक्रमित

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 3.84 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 10.91 लाख लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 79.11 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 2.17 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जहां भारत से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 51.40 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.52 लाख मरीजों की मौत हुई है।