
साइबर खतरे के बीच रीसेट करना चाहते हैं UPI पिन? ये है आसान प्रक्रिया
क्या है खबर?
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) बैंक-टू-बैंक लेनदेन करने में काफी मददगार है।
गूगल पे, पेटीएम, फोनपे और भीम जैसे ऐप्स का उपयोग करके यूजर्स रोजाना लेनदेन करते हैं।
लेनदेन की प्रक्रिया सुरक्षित तरह से पूरी हो इसके लिए UPI अकाउंट 4 या 6 अंक के UPI पिन से सुरक्षित होता है।
साइबर खतरे के बीच आप नियमित तौर पर सुरक्षित लेनदेन कर सके इसके लिए जरूरी है कि आप एक नियमित समय पर अपने UPI पिन को रीसेट करें।
ध्यान
UPI पिन रीसेट करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
UPI पिन रीसेट करने के लिए आपके डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंकों, समाप्ति तिथि और बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है।
जब भी आप UPI पिन रीसेट करें तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर का सिम कार्ड उसी फोन में लगा हुआ हो, जिससे आप UPI पिन को रीसेट कर रहे हैं।
सिम ना लगे रहने की स्थिति में आप UPI पिन रीसेट नहीं कर सकेंगे।
प्रक्रिया
UPI पिन कैसे रीसेट करें?
UPI पिन रीसेट करने के लिए भीम UPI ऐप ओपन करें और 'बैंक अकाउंट' विकल्प चुनें।
अब 'रिसेट UPI पिन' विकल्प पर टैप करें और नया UPI पिन सेट करने के लिए अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और समाप्ति तिथि दर्ज करें।
बैंक आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP भेजेगा, जिसे ऐप खुद रीड कर लेगी।
अब अपने नए UPI पिन को दर्ज करें। इसके बाद UPI पिन को दोबारा दर्ज करके पुष्टि करें।