अगर इन बातों का रखेंगे ध्यान तो स्मार्टफोन में नहीं आ पाएगा वायरस
समय के साथ-साथ स्मार्टफोन लोगों के लिए अधिक उपयोगी होता जा रहा है, लेकिन वह जितना उपयोगी है, उतना ही हानिकारक भी साबित हो सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका स्मार्टफोन हमेशा ठीक तरह काम करे और उससे आपको कभी असुविधा न हो तो उसे वायरस से बचाकर रखें। एक वायरस न सिर्फ उसको खराब कर सकता है बल्कि वह उसमें मौजूद डाटा भी लीक कर सकता है। इसलिए स्मार्टफोन से वायरस को दूर रखने के उपाय जानें।
फर्जी ऐप्स को डाउनलोड करने से बचें
स्मार्टफोन में कई कामों के लिए विभिन्न ऐप्स डाउनलोड करनी पड़ती हैं। वहीं गेम खेलने का शौक रखने वालों के स्मार्टफोन में कई गेमिंग ऐप होती हैं। कई बार फर्जी ऐप्स से वायरस आने का खतरा रहता है। इस कारण किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू पढ़े लें और कोशिश करें कि गूगल प्ले स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें। इसके अलावा स्मार्टफोन में मौजूद उन ऐप्स को हटा दें, जिनका उपयोग आप नहीं करते हैं।
एंटीवायरस का उपयोग करें
अपने स्मार्टफोन में एंटीवायरस का उपयोग करें। वह ऑटोमैटिक डाउनलोड होने वाली ऐप्स को स्कैन कर देता है और उन ऐप्स के बारे में आपको चेतावनी देता है, जो स्मार्टफोन में मौजूद डाटा को लीक कर सकती हैं। इसके साथ ही यह उन ऐप्स के बारे में भी बताता है, जो ज्यादा बैटरी की खपत करती हैं। साथ ही जिन ऐप्स से वायरस आने का खतरा होता है, उसके बारे में भी जानकारी देता है।
फैक्ट्री डाटा रीसेट करें
अगर आपको स्मार्टफोन में वायरस होने की आशंका लगे तो बिना देरी किए फैक्ट्री डाटा रीसेट कर दें। इसके अलावा समय-समय पर फैक्टरी डाटा रीसेट करते रहना चाहिए। इससे वायरस आने का खतरा नहीं रहता है। इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद सिस्टम के ऑप्शन में जाएं। फिर एडवांस में जाकर फैक्ट्री डाटा रीसेट के ऑप्शन पर टैप करें। हालांकि, ध्यान रखें कि इससे पहले डाटा का बैकअप ले लें। उसके बाद रीसेट करें।
मैमोरी कार्ड का देख कर करें इस्तेमाल
आजकल स्मार्टफोन में कई ऐप्स, फोटोज और वीडियोज होती हैं। इस कारण स्टोरेज को बढ़ाने के लिए लोग मैमोरी कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इससे पहले उन्हें उसकी जांच कर लेनी चाहिए। कई बार अलग-अलग कंप्यूटर में मैमोरी कार्ड लगाने से उसमें वायरस आ जाते हैं। इसलिए संभलकर उपयोग करें। इसके अलावा विभिन्न वेबसाइट्स पर दी गई हर लिंक पर टैप न करें। इससे भी वायरस आ सकता है। इस तरह अपने स्मार्टफोन को वायरस से दूर रखें।