नए नंबर से ऐसे चलाएं पुराना व्हाट्सऐप अकाउंट, सेटिंग में जाकर फॉलो करें ये स्टेप्स
क्या है खबर?
आजकल मोबाइल नंबर बदलना बहुत आसान है। हालांकि, फिर भी कुछ लोगों को नंबर बदलना आफत का काम लगता है, क्योंकि बैंक अकाउंट से लेकर व्हाट्सऐप अकाउंट तक सब उसी नंबर से चल रहे होते हैं।
साथ ही मोबाइल नंबर बदलने से नया व्हाट्सऐप अकाउंट बनाने पर पुरानी चैट्स, मीडिया और ग्रुप्स आदि चले जाते हैं।
अगर आप इस झंझट से बचना चाहते तो नए नंबर से पुराना अकाउंट चला सकते हैं।
आइए, जानें कैसे।
फीचर
इस फीचर की लें मदद
व्हाट्सऐप आपको इस दुविधा से बचने के लिए चेंज नंबर नाम का फीचर देता है। इसका उपयोग कर आप आसानी से नए नंबर से भी पुराना अकाउंट चला पाएंगे।
साथ ही इससे आप किसी भी ग्रुप से बाहर नहीं होंगे और लोगों तक अपने आप आपका नया नंबर पहुंच जाएगा।
हालांकि, ऐसा करना तब ही संभव होगा जब नए नंबर की सिम उसी मोबाइल फोन में हो, जिसमें व्हाट्सऐप का उपयोग किया जा रहा है।
तरीका
सेटिंग में जाकर करना होगा बदलाव
इस फीचर का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले नए नंबर की सिम डालें। फिर एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स व्हाट्ऐप में जाएं।
उसके बाद राइड साइट में सबसे ऊपर बनी तीन डॉट्स पर टैप करें। अब वहां कई सारे ऑप्शन आ रहे होंगे। उन में से सेटिंग को सिलेक्ट करें।
फिर सबसे ऊपर दिए जा रहे अकाउंट के ऑप्शन पर टैप कर चेंज नंबर पर जाएं। अब नेक्स्ट बटन पर टैप करें।
स्टेप्स
कॉन्टेक्ट्स सिलेक्ट करें
अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे। पहले में आपसे आपका पुराना नंबर पूछा जाएगा और दूसरे में आपको नया नंबर (जो बदलना चाहते हैं) वो डालना होगा।
इसके बाद नीचे दिए जा रहे नेक्स्ट बटन पर टैप करें। अब आप उन कॉन्टेक्ट्स को सिलेक्ट कर सकते हैं, जिन्हें इसके बारे में नोटिफिकेशन भेजना चाहते हैं।
फिर डन बटन पर टैप करें। उसके बाद आपको अपना नया नंबर वेरीफाई करने के लिए कहा जाएगा।
आईफोन
आईफोन यूजर्स को अपनाना होगा यह तरीका
आईफोन यूजर्स को भी स्मार्टफोन यूजर्स की तरह ही नंबर बदलना होगा। हालांकि, उन्हें एक-दो स्टेप ज्यादा फॉलो करने होंगे।
इसमें भी व्हाट्सऐप में जाकर तीन डॉट्स पर टैप करना होगा। उसके बाद सेटिंग के लिए दिए जा रहे ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
फिर अकाउंट में जाएं और पहले पुराना और बाद में नया नंबर डालें। इसके बाद कॉन्टेक्ट सिलेक्ट करें।
अब डन करने के बाद नंबर कंफर्म करने के लिए यस पर टैप करें और नंबर वेरिफाई करें।