ऑनलाइन सर्वे और क्विज बनाने में नहीं आएंगी मुश्किलें, ऐसे इस्तेमाल करें गूगल फॉर्म्स
आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स आदि पर ऑनलाइन सर्वे और क्विज से संबंधित कई पोस्ट देखें होंगे। इस तरह की चीजों को देखकर आपका मन भी किसी टॉपिस या विषय पर ऑनलाइन सर्वे और क्विज करने का हुआ होगा, लेकिन आपको इसका तरीका नहीं पता होगा। आपको बता दें कि ऐसा करना बहुत ही आसान है। इसके लिए गूगल फॉर्म्स सबसे अच्छा है। इसकी मदद से आप ऑनलाइन सर्वे के लिए फॉर्म बना सकते हैं और उसे शेयर कर सकते हैं।
कैसे बनाएं फॉर्म?
आपको सबसे पहले गूगल फॉर्म बनाना होगा। इसके लिए यहां टैप करें। उसके बाद नया फॉर्म बनने के लिए प्लस के निशान पर टैप करें। अब आपको सबसे ऊपर टाइटल डालना होगा। इसके बाद अपने विषय के बारे में थोड़ा डिस्क्रिप्शन देना होगा। फिर ऑप्शन पर टैप करें और अपना पहला सवाल ऐड करें। इस तरह ऐड अदर पर टैप कर बाकी के सवाल ऐड कर लें। बता दें कि सेंटिग में जाकर इसे क्विज में बदल सकते हैं।
ऐसे डिजाइन करें फॉर्म
सवाल ऐड कर फॉर्म बनाने के बाद आपको उसे डिजाइन करना होगा। इसके लिए राइट साइड में सबसे ऊपर दिए गए कस्टमाइज थीम के ऑप्शन पर टैप करें। अब राइट साइड में आपको थीम कलर, फॉन्ट साइज, इमेज और बैकग्राउंड कलर सिलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा। सब सिलेक्ट करने के बाद कस्टमाइज थीम के ऑप्शन के पास में दिए गए प्रीव्यू ऑप्शन पर टैप कर फॉर्म को देख सकते हैं।
इस प्रकार ऐड कर सकते हैं आंसर का प्रकार
अब फॉर्म बनाने और डिजाइन करने के बाद आपको यह भी सिलेक्ट करना होगा कि लोग किस प्रकार आंसर देंगे। आप यह सिलेक्ट कर सकते हैं कि लोग शॉर्ट में आंसर देंगे या फिर उन्हें बस एक लाइन लिखकर आसंर देना होगा। इतना ही नहीं अगर आप सवाल में कोई फाइल अपलोड करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते है। इसके आपको सवाल के राइट साइड में दिए जा रहे बॉक्स पर टैप करना होगा।
क्विज के लिए करें ये सेटिंग
जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि सेटिंग में जाकर फॉर्म को क्विज फॉर्मेट में बदल सकते हैं। ऐसा करने पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। अपने अनुसार उन्हें सिलेक्ट कर सेव बटन पर टैप कर दें। इसके बाद आपको प्रत्येक सवाल के नीचे आंसर देना होगा। इसके लिए आंसर की पर टैप करें। फिर सही आंसर पर वाले ऑप्शन पर टैप कर आंसर फीडबैक देकर सेव कर दें। इस तरह आसानी से ऑनलाइन सर्वे और क्विज बना सकते हैं।