गूगल फोटोज से डिलीट हो गई फोटो को कर सकते हैं रिकवर, जानें कैसे
क्या है खबर?
आज के समय में ज्यादातर लोग फोटोज और वीडियोज के बैकअप के लिए गूगल फोटोज का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इससे उनकी फोटोज सुरक्षित भी रहती हैं और उनके डिलीट होने की संभावना कम होती है।
इसके बावजूद कई बार लोगों से गलती से वहां से कोई जरूरी फोटो डिलीट हो जाती है और वे परेशान हो जाते हैं, लेकिन ऐसा होने पर घबराएं नहीं क्योंकि इसका समाधान मौजूद है।
आप डिलीट की हुईं फोटोज को रिकवर कर सकते हैं।
स्मार्टफोन
स्मार्टफोन यूजर्स ऐसे करें रिकवर
अगर आप डिलीट की हुई फोटो को रिकवर करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल फोटोज को ओपन करें।
इसके बाद स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर दिख रहीं तीन लाइन्स पर टैप करें। अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुलकर आ जाएंगे। उसमें से बिन या ट्रैश को चुनें।
ऐसा करने के बाद आपको वो सारी फोटोज या वीडियोज दिखाईं देंगी, जो आपने डिलीट कर दी हैं।
जानकारी
चुनें सही ऑप्शन
इसके बाद जिस फोटो को रिकवर करना है, उसे चुनें। अब आपको दो ऑप्शन डिलीट और रिस्टोर दिखाई देंगे। इसमें से रिस्टोर पर टैप करें। अगर गलती से भी डिलीट पर टैप कर दिया तो आप उसे रिकवर नहीं कर पाएंगे।
वेब यूजर्स
वेब यूजर्स फॉलो करें ये स्टेप्स
वेब यूजर्स को सबसे पहले ब्राउजर पर जाकर गूगल फोटोज का लिंक ओपन करना होगा। अब अपनी गूगल आईडी से लॉग इन करें।
ऐसा करने के बाद आपको स्मार्टफोन की तरह यहां भी सक्रीन पर तीन लाइन्स दिखाई देंगी। उन पर टैप करें।
इसके बाद ट्रैश ऑप्शन पर जाएं। अब आपके सामने सारी फोटोज खुलकर आ जाएंगी।
इसके बाद जो फोटो रिकवर करनी है उस पर टैप कर रिस्टोर कर लें।
फोटोज
ट्रैश या बिन में कई दिनों तक रहती हैं फोटोज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल फोटोज से डिलीट हुई कोई वीडियोज और फोटोज ट्रैश या बिन में 60 दिनों तक रहती हैं।
अगर उन फोटोज को 60 दिन से ज्यादा हो गए हैं तो वह अपने आप ही डिलीट हो जाएगी और उसे रिकवर नहीं कर पाएंगे।
इस कारण समय रहते ही आपको जरूरी फोटोज, वीडियोज और अन्य चीजों को रिकवर करना होगा। अन्यथा आप उन्हें खो देंगे।