समर कैंप को कर रहे याद? गूगल कैंप के जरिए घर में ही करें एक्टिविटीज
कोरोना वायरस की वजह से मार्च से घरों में बैठे छात्र स्कूल को काफी याद कर रहे हैं। वे खेलने या अन्य किसी भी एक्टिविटीज के लिए भी घर से बाहर नहीं जा पा रहे। इसके साथ ही इस साल छात्र समर कैंप का मजा भी नहीं उठा पाए, लेकिन इसके महत्व को समझते हुए गूगल इंडिया घर पर ही फन एक्टिविटीज करने के लिए वर्चुअल समर कैंप में शामिल होने का मौका दे रही है।
दो सप्ताह का होगा कैंप
गूगल कैंप 2020 दो सप्ताह का होगा, इसमें विभिन्न एक्टिविटीज और असाइनमेंट दिए जाएंगे, जो बच्चों को घर पर आसानी से ज्यादा से ज्यादा समय बिताने में मदद करेंगे। इसके लिए छात्रों को ई-मेल आईडी का उपयोग करके गूगल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एनरोल करना होगा। इसकी अंतिम तिथि 20 जुलाई है। गूगल कैंप एक जुलाई से शुरू हो रहा है। इसमें बच्चों को पेंटिंग, कहानी, कला, कोडिंग और खाना पकाने जैसी स्किल्स सीखने में मदद मिलेगी।
होनी चाहिए यह पात्रता
इसमें भाग लेने के लिए छात्रों के पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए और वे भारत के किसी भी स्कूल से पढ़ाई कर रहे हों। इसके साथ ही उनकी आयु 8-16 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रत्येक आयु वर्ग से 15 फाइनलिस्ट को चुना जाएगा और विजेता के चयन के लिए माता-पिता या स्कूल शिक्षक की देखरेख में टेलीफोन या वीडियो साक्षात्कार होगा। इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों को ईनाम मिलेंगे।
मिलेगा ई सर्टिफिकेट
समय पर कार्य पूरा करेंगे प्रतिभागियों को कैंप के बाद ई सर्टिफिकेट मिलेगा। टॉप 100 प्रतिभागियों को फाइनलिस्ट सर्टिफिकेट दिया जाएगा। वहीं टॉप 15 विजेताओं को एक प्रेरणादायक सेलिब्रिटी द्वारा व्यक्तिगत कॉल या संदेश मिलेंगे। फाइनलिस्ट को वीडियो कॉल का हिस्सा बनने के लिए माता-पिता की सहमति लेनी होगी। टॉप 15 विजेताओं को कैंप से जुड़े यूट्यूबर द्वारा उपहार में सेशन और सिलेबस भी मिलेगा। इसके अलावा इनका नाम गूगल इंडिया के सोशल मीडिया हैंडल पर भी आएगा।
कैसे करें इसके लिए आवेदन?
इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या यहां टैप करना होगा। अब होम पेज पर सबसे ऊपर दिए गए साइन इन ऑप्शन पर टैप करें। छात्रों को एक मान्य जीमेल आईडी से साइन इन करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें आपको अलग-अलग आयु के छात्रों के लिए अलग-अलग असाइनमेंट दिखाई देंगे। छात्र अपने अनुसार असाइनमेंट चुन सकते हैं। छात्रों को 20 जुलाई तक सभी असाइनमेंट जमा करने होंगे।