व्हाट्सऐप पर वीडियो और ऑडियो कॉल में एक साथ आठ लोगों को ऐसे करें ऐड
आजकल कई लोग व्हाट्सऐप कॉल करते हैं। पर्सनल से लेकर ऑफिस के कामों तक के लिए फोन कॉल की जगह व्हाट्सऐप कॉल का इस्तेमाल होने लगा है। ग्रुप ऑडियो और वीडियो कॉल करने के लिए ज्यादातर लोग एक व्यक्ति को कॉल लगाते हैं और वहां से ही उसमें एक-एक कर अन्य लोगों को ऐड करते हैं। ऐसा करना थोड़ा मुश्किल होता है। हालांकि, इसके अलावा एक साथ आठ लोगों को ऐड कर आसानी से कॉल की जा सकती है।
सबसे पहले व्हाट्सऐप में दिए गए कॉल ऑप्शन पर जाना होगा
आठ लोगों के साथ व्हाट्सऐप पर ग्रुप वीडियो कॉल करना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में मौजूद व्हाट्सऐप को ओपन करें। अब राइट साइड में कॉल के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद स्क्रीन पर नीचे की ओर कॉल के लिए बने आयकन पर टैप करें। ऐसा करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। उसमें से न्यू ग्रुप कॉल पर टैप करें। अब आपके सामने व्हाट्सऐप की कॉन्टैक्ट लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
अब लोगों को चुनें
इस लिस्ट में से जिन आठ या उससे कम लोगों के साथ आप ग्रुप वीडियो कॉल करना चाहते हैं, उन्हें चुनें। इसके बाद सामने बनकर आ रहे वीडियो कॉल के लिए आयकन पर टैप कर दें। आपकी ग्रुप वीडियो कॉल शुरू हो जाएगी।
ऑडियो कॉल करने के लिए कॉलिंग आयकन पर टैप करें
व्हाट्सऐप के जरिये एक साथ आठ लोगों के साथ ऑडियो या वॉइस कॉल करने के लिए सबसे पहले इसे ओपन करना होगा। इसके बाद ग्रुप वीडियो कॉल की तरह इसके लिए भी राइट साइड में सबसे ऊपर कॉल के लिए दिए गए आप्शन पर जाकर न्यू ग्रुप कॉल पर टैप करें। अब उन नंबरों को चुनें, जिन से आप ग्रुप वॉइस कॉल करना चाहते हैं और कॉलिंग के लिए बने आयकन पर टैप करें।
ग्रुप से जरिए भी एक साथ कई लोगों से कर सकते हैं बात
जिन लोगों से आप बात करना चाहते हैं, अगर उनका कोई ग्रुप है तो उसे ओपन करें। अब ऊपर दिए गए वीडियो या ऑडियो कॉल के ऑप्शन पर टैप करें। अब ग्रुप में मौजूद कोई आठ या उससे कम लोगों को चुन उनसे बात करें।
एक-एक कर ऐसे कर सकते हैं कई लोगों को ऐड
ऊपर बताए गए तरीके के अलावा आप एक और तरीके से ग्रुप कॉल कर सकते हैं। इसके लिए उस नंबर को चुनें जिससे आप बात करना चाहते हैं। इसके बाद ऊपर दिए गए वीडियो या ऑडियो आयकन पर टैप करें। अब और लोगों को जोडने के लिए स्क्रीन पर दिखाई दे रहे आयकन पर टैप कर कॉन्टैक्ट लिस्ट में से एक नंबर चुनें। इस तरह एक-एक कर अधिकतम आठ लोगों को ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल में जोड़ सकते हैं।