2021 में नहीं लॉन्च होगा अफॉर्डेबल गूगल पिक्सल 5a, यह हो सकती है वजह
हर साल सर्च इंजन कंपनी गूगल की पिक्सल सीरीज के डिवाइस बेहतर फीचर्स और ऑप्टिमाइज्ड सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं। कंपनी स्टैंडर्ड फ्लैगशिप के साथ अफॉर्डेबल मॉडल्स भी लाती है लेकिन 2021 में नए प्लान्स सामने आ रहे हैं। लीक्स में पता चला है कि साल 2021 के लिए गूगल ने अफॉर्डेबल पिक्सल 5A फोन का लॉन्च कैंसिल कर दिया है। दुनियाभर में चिप शॉर्टेज की दिक्कत को गूगल के इस फैसले के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है।
टिप्सटर ने दी जानकारी
गूगल पिक्सल 5a का लॉन्च कैंसिल होने से जुड़ी जानकारी लोकप्रिय टिप्सटर जॉन प्रोसर की ओर से दी गई है, जिनका रिकॉर्ड गूगल से जुड़े लीक्स के लिए अच्छा रहा है। प्रोसर ने कहा कि पिक्सल 5a का कोडनेम बारबेट सामने आया था और इससे जुड़े लीक्स सामने आ रहे थे लेकिन ग्लोबल चिप सप्लाई शॉर्टेज की वजह से इसे नहीं लॉन्च किया जाएगा। कंपनी मार्केट में पिक्सल 4a और पिक्सल 4a 5G खरीदने का विकल्प यूजर्स को देती रहेगी।
इस साल थी कई अपग्रेड्स की उम्मीद
पिछले लीक्स में सामने आया था कि पिक्सल 5a स्मार्टफोन में 2020 में लॉन्च पिक्सल 4a के मुकाबले कई अपग्रेड्स मिलेंगे। कहा गया था कि डिवाइस का बेसिक डिजाइन और फीचर्स पिक्सल 4a जैसे ही रहेंगे लेकिन कंपनी फोन का डिस्प्ले और फिगरप्रिंट सेंसर अपग्रेड कर सकती है। नए पिक्सल 5a में बेहतर चिपसेट मिलने की उम्मीद भी की जा रही थी हालांकि संभव है कि गूगल को जरूरत के हिसाब से 5G चिपसेट ना मिल पाया हो।
5G कनेक्टिविटी सपोर्ट ना दे पाती गूगल
दरअसल, जरूरी चिपसेट ना मिल पाने की स्थिति में गूगल अपने पिक्सल स्मार्टफोन्स में 5G कनेक्टिविटी ना दे पाती। अपग्रेड्स के नाम पर कंपनी स्नैपड्रैगन 700 सीरीज का 4G चिप दे सकती थी और कैमरा में कुछ सुधार कर सकती थी। पिक्सल 4a के मुकाबले नए डिवाइस में अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलना भी तय माना जा रहा था। संभव है कि गूगल ने बिना 5G कनेक्टिविटी के नया फोन ना लाने का निर्णय लिया हो।
चिपसेट की कमी से जूझ रहा मार्केट
दुनियाभर में चिपसेट और प्रोसेसर्स की भारी डिमांड होने के चलते इनकी कमी हो गई है। गूगल अकेली कंपनी नहीं है, जो इससे प्रभावित हुई है। बीते दिनों मैकबुक और आईपैड मॉडल्स का प्रोडक्शन टलने की बात भी सामने आई थी। साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने भी अप्रैल से जून तक के वक्त को मुश्किल माना है। माइक्रोसॉफ्ट और सोनी भी अपने गेमिंग कंसोल के प्रोडक्शन के लिए इसी दिक्कत से जूझ रहे हैं।
केवल दो देशों में हो सकता है लॉन्च
जॉन प्रोसर ने बेशक पिक्सल 5a लॉन्च ना होने की बात कही हो, 9to5Google की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह डिवाइस अमेरिका और जापान में लॉन्च किया जाएगा। बाकी देशों में ग्राहक यह अफॉर्डेबल फोन नहीं खरीद पाएंगे।