Page Loader
रियलमी पहला टैबलेट लाने को तैयार, बड़े इवेंट में लैपटॉप भी होगा लॉन्च

रियलमी पहला टैबलेट लाने को तैयार, बड़े इवेंट में लैपटॉप भी होगा लॉन्च

Jun 14, 2021
08:47 pm

क्या है खबर?

टेक कंपनी रियलमी 15 जून को अपना बड़ा लॉन्च इवेंट करने वाली है और एकसाथ कई डिवाइसेज लॉन्च करेगी। इस दिन कंपनी भारत में अपना रियलमी GT 5G फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने वाली है। साथ ही रियलमी का लैपटॉप और पहला टैबलेट भी इसी इवेंट में लॉन्च हो सकता है। साफ है कि कंपनी स्मार्टफोन मार्केट के बाद दूसरे सेगमेंट्स में भी कदम रखने को तैयार है और कम कीमत में दमदार फीचर्स वाला टैबलेट ला सकती है।

रिपोर्ट

अब तक कन्फर्म नहीं किया लॉन्च

GSMArena की रिपोर्ट में कहा गया है कि रियलमी ने अभी तक लैपटॉप या टैबलेट का लॉन्च अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कन्फर्म नहीं किया है। हालांकि, नए डिवाइसेज के लॉन्च से जुड़े संकेत प्रेस मेसेज में सामने आए हैं। रियलमी ने इस मेसेज में कहा है कि कंपनी का स्मार्टफोन बिजनेस 'बाय लीप्स एंड बाउंड्स' तेजी से बढ़ा है लेकिन अब कंपनी के लिए 'लीप-फॉरवर्ड प्रोडक्ट्स' की ओर बढ़ने का वक्त आ गया है।

लैपटॉप

CEO ने ट्वीट में दिखाई लैपटॉप की झलक

इससे पहले रियलमी इंडिया CEO माधव सेठ ने रियलमी लैपटॉप की झलक अपने ट्विटर हैंडल पर दिखाई। माधव ने टीजर के कैप्शन में लिखा, "रियलमी की नई प्रोडक्ट कैटेगरी में आपके लिए एक मेसेज है! क्या आप उस प्रोडक्ट को डिकोड कर सकते हैं और प्रोडक्ट का नाम बता सकते हैं, जो आपकी टेक लाइफ का हिस्सा बन सकता है?" इस पोस्ट के बाद रियलमी लैपटॉप से जुड़े लीक्स सामने आए हैं और इसका नाम रियलमी बुक हो सकता है।

लीक्स

मैकबुक से इंस्पायर हो सकता है डिजाइन

लीक्स में सामने आया है कि रियलमी बुक का डिजाइन मैकबुक एयर से इंस्पायर हो सकता है। मैकबुक की तरह ही यह सिल्वर कलर में दिखा है और एल्युमिनियम फिनिश जैसी बॉडी नजर आ रही है। हालांकि, रियलमी का लैपटॉप किस मैटीरियल का बना होगा, यह अभी साफ नहीं है। रियलमी लैपटॉप के कोई स्पेसिफिकेशंस फिलहाल सामने नहीं आए हैं लेकिन रियलमी बुक को कंपनी के डिवाइसेज के साथ बेहतर इंटीग्रेशन मिल सकता है।

टैबलेट

तेजी से बढ़ा लैपटॉप और टैबलेट का मार्केट

कोविड-19 महामारी आने के बाद से यूजर्स काफी वक्त घरों पर बिता रहे हैं और से लैपटॉप और टैबलेट जैसे डिवाइसेज की जरूरत भी बढ़ी है। मार्केट रिपोर्ट्स इशारा करती हैं कि लैपटॉप और टैबलेट की बिक्री पिछले साल की दूसरी छमाही में जमकर हुई है और यह ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा। रियलमी बजट सेगमेंट में नया टैबलेट लाकर सैमसंग और लेनोवो जैसी कंपनियों को टक्कर दे सकती है। शाओमी भी जल्द नए Mi पैड्स लॉन्च करने वाली है।

जानकारी

इसलिए बिक रहे हैं टैबलेट-लैपटॉप

IDC इंडिया क्लाइंड डिवाइसेज के असोसिएट रिसर्च मैनेजर जयपाल सिंह ने बताया कि टैबलेट मार्केट में आई ग्रोथ की वजह एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी रही। कुछ ऐसे ही ट्रेंड्स लैपटॉप मार्केट में भी देखने को मिले हैं, जिसकी ग्रोथ 'वर्क-फ्रॉम-होम' के चलते दर्ज की गई

डाटा

2020 में टैबलेट मार्केट को मिली बढ़त

भारतीय टैबलेट मार्केट के लिए साल 2020 काफी अच्छा रहा क्योंकि लगातार चार साल से देखने को मिल रही गिरावट के बाद अच्छी ग्रोथ इस साल दर्ज की गई। साल 2020 में टैबलेट मार्केट ने डबल डिजिट ग्रोथ रिकॉर्ड की। इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन ने अपनी नई वर्ल्डवाइड क्वॉर्टरली पर्सनल कंप्यूटिंग डिवाइस ट्रैकर रिपोर्ट पब्लिश की। इसके मुताबिक, भारत ने साल 2020 में करीब 28 लाख टैबलेट्स की सेल की, जो साल 2019 के मुकाबले 14.7 प्रतिशत बढ़त को दर्शाती है।