अब गूगल में टिक-टॉक और इंस्टाग्राम रील्स जैसा फीचर, दिखेंगे शॉर्ट वीडियो
साल 2020 में शॉर्ट-वीडियो का ट्रेंड ऐसा देखने को मिला है कि इंस्टाग्राम और फेसबुक से लेकर यूट्यूब तक इससे जुड़े फीचर्स लेकर आई हैं। अब सर्च इंजन कंपनी भी शॉर्ट वीडियोज से जुड़ा फीचर टेस्ट कर रही है और इसके साथ गूगल सर्च में टिक-टॉक और इंस्टाग्राम रील्स की तरह शॉर्ट-वीडियोज दिखेंगे। नया फीचर सभी यूजर्स को कब मिलेगा, इस बारे में कंपनी ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है।
गूगल ऐप पर दिखे शॉर्ट-वीडियो
कई एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म वाले फोन इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को गूगल ऐप पर नया फीचर दिखा है। Gizmodo की रिपोर्ट में कहा गया है कि नया अपडेट इस साल गूगल ऐप में दिखे पर्सनलाइज्ड डिस्कवर टैब से जुड़े फीचर की तरह लग रहा है। हालांकि, अक्टूबर में गूगल की ओर से लॉन्च किए गए 'स्टोरीज' टैब से नया वीडियो फीचर बिल्कुल अलग है। गूगल अपने इस वीडियो सेक्शन में इंस्टाग्राम और टिक-टॉक के वीडियोज भी दिखा सकती है।
चुनिंदा यूजर्स को मिला नया फीचर
गूगल के स्पोक्सपर्सन की ओर से नया फीचर कन्फर्म किया गया है और TechCrunch की रिपोर्ट में इससे जुड़ी जानकारी सामने आई है। हालांकि, यह भी कहा गया है कि फीचर अभी मोबाइल डिवाइसेज पर बीटा टेस्टिंग के शुरुआती दौर में है। मतलब साफ है कि सभी यूजर्स को गूगल पर शॉर्ट-वीडियोज नहीं दिखेंगे। गूगल ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह फीचर बाद में सभी यूजर्स को दिया जाएगा या नहीं।
गूगल सर्च में दिखेंगे शॉर्ट-वीडियोज
एक ट्विटर यूजर ने बताया कि गूगल सर्च में 'पैकर्स (Packers)' लिखकर सर्च करने पर उसे सबसे नीचे शॉर्ट-वीडियोज दिखाई दिए। यूजर का कहना है कि ऐप पर दिखे शॉर्ट-वीडियोज सेक्शन में इंस्टाग्राम और टिक-टॉक के वीडियो भी दिखे। इसका मतलब है कि सर्च इंजन कंपनी यूजर्स को अब सर्च रिजल्ट्स में वेबसाइट और लिंक्स के साथ शॉर्ट-वीडियोज दिखा सकती है। इन वीडियोज पर टैप करते ही वह प्लेटफॉर्म खुल जाएगा, जिसपर वीडियो शेयर किया गया है।
यूट्यूब पर लाई शॉर्ट्स फीचर
छोटे वीडियोज और इनसे जुड़े ऐप्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए गूगल अपने वीडियो शेयरिंग ऐप यूट्यूब में नया फीचर 'शॉर्ट्स' लेकर आई है। इसी तरह फेसबुक ने भी इंस्टाग्राम ऐप में 'रील्स' फीचर यूजर्स को दिया है। ये नए फीचर्स टिक-टॉक जैसे विकल्प अपने यूजर्स को देते हैं और यूजर्स इनपर 15 सेकेंड तक के क्लिप्स रिकॉर्ड कर सकते हैं। इन वीडियोज को दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करने का विकल्प भी यूजर्स को दिया जा रहा है।