Page Loader
ओप्पो ने लॉन्च किया नया मिड रेंज स्मार्टफोन A55, दी गई 5,000mAh की बैटरी

ओप्पो ने लॉन्च किया नया मिड रेंज स्मार्टफोन A55, दी गई 5,000mAh की बैटरी

Jan 26, 2021
10:40 am

क्या है खबर?

ओप्पो ने अपने नए मिड रेंज स्मार्टफोन A55 को चीन में लॉन्च कर दिया है। अभी भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन खबरों के अनुसार यह देश में जल्द ही एंट्री कर सकता है। अपने मिड रेंज स्मार्टफोन ओप्पो A55 में कंपनी ने दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ अच्छा कैमरा सेटअप दिया है। इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।

जानकारी

स्मार्टफोन में दी गई 6.5 इंच की डिस्प्ले

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो का नया स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन्स में आया है। इसके साथ ही इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में बेजल के साथ-साथ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है ओप्पो के नए स्मार्टफोन में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 720X1600 पिक्सल वाली 6.5 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है।

कैमरा

कैसा है कैमरा सेटअप?

ओप्पो A55 स्मार्टफोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इसके रियर में LED फ्लैश भी लगा हुआ है। सेल्फी के लिए ओप्पो A55 5G में 8MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। ओप्पो A55 5G का रियर कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करता है, जबकि इसका ऑन स्क्रीन कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करता है।

फीचर्स

स्मार्टफोन में दी गई 5,000mAh की बैटरी

ओप्पो के नए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5G ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। ओप्पो A55 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित कलर ऑपरेटिंग सिस्टम 11.1 पर चलता है। इसमें 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए मिल रहे कई ऑप्शन्स

इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर लगे हुए हैं। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो ने A55 5G स्मार्टफोन में ड्यूल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है। इसके अलावा ओप्पो के नए स्मार्टफोन में USB टाइप C 2.0, 3.5mm का ऑडियो जैक और GPS के साथ GLONASS, GALILEO, BDS और QZSS है।

जानकारी

क्या है कीमत?

ओप्पो ने अपने इस नए स्मार्टफोन को चीन में लगभग 16,000 रुपये में लॉन्च किया है। भारत में भी इसे इसी कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। शानदार फीचर्स के साथ यह एक अच्छा स्मार्टफोन है।