Page Loader
गूगल पे और NPCI के बीच हुआ समझौता, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा UPI का विस्तार
गूगल पे और NPCI के बीच समझौता हुआ है

गूगल पे और NPCI के बीच हुआ समझौता, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा UPI का विस्तार

Jan 17, 2024
05:01 pm

क्या है खबर?

नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और गूगल इंडिया डिजिटल सर्विसेज के बीच एक समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत गूगल भारत के बाहर अन्य देशों में भी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) भुगतान का विस्तार करेगी। यह कदम भारतीय यात्रियों को गूगल पे के माध्यम से अन्य देशों में भुगतान करने में सक्षम करेगा, जिससे नकदी ले जाने या अंतर्राष्ट्रीय भुगतान गेटवे का सहारा लेने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।

उद्देश्य

समझौते का क्या है उद्देश्य? 

गूगल और NPCI के बीच हुए इस समझौते का उद्देश्य भारतीय यात्रियों के साथ-साथ भारत आने वाले अन्य देशों के लोगों के लिए व्यापार करना और भुगतान करना आसान बनाना है। यह मौजूदा UPI बुनियादी ढांचे का उपयोग करके देशों के बीच प्रेषण की प्रक्रिया को आसान बनाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी। इसके अतिरिक्त यह विदेशी विक्रेताओं को भारतीय ग्राहकों तक पहुंच प्रदान कर सकता है, जो वर्तमान में विदेशी मुद्रा, क्रेडिट और विदेशी मुद्रा कार्ड द्वारा सीमित हैं।

बयान

समझौते पर कंपनी ने क्या कहा?

गूगल पे इंडिया की अधिकारी दीक्षा कौशल ने कहा, "हमें अंतरराष्ट्रीय बाजारों में UPI की पहुंच बढ़ाने की दिशा में NIPL का समर्थन करते हुए खुशी हो रही है। गूगल पे नियामक के मार्गदर्शन में NPCI और वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक गौरवान्वित और इच्छुक सहयोगी रहा है और यह सहयोग भुगतान को सरल, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में एक और कदम है।" समझौते का मुख्य लक्ष्य अन्य देशों में UPI विकसित करना है।