ऐपल ने बेंगलुरु में खोला नया ऑफिस, 1,200 कर्मचारी करेंगे काम
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने कर्नाटक के बेंगलुरु में मिन्स्क स्क्वायर में एक नया ऑफिस खोला है।
कंपनी का ऑफिस संसद और क्रिकेट स्टेडियम जैसे प्रसिद्ध स्थानों के पास स्थित 15 मंजिला इमारत में है।
बेंगलुरु में ऐपल के नए ऑफिस में समर्पित प्रयोगशाला स्थान है और इसमें 1,200 कर्मचारी रहेंगे।
इस नए ऑफिस के अलावा बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और गुरुग्राम में कंपनी के कॉरपोरेट ऑफिस पहले से मौजूद हैं।
ऑफिस
कैसा है कंपनी का नया ऑफिस?
नए ऑफिस के इंटीरियर में दीवारों और फर्श में पत्थर, लकड़ी और कपड़े सहित स्थानीय रूप से प्राप्त सामग्री शामिल है और कार्यालय पौधों से भरा हुआ है।
यह ऑफिस 100 प्रतिशत रिन्यूएबल ऊर्जा पर चलेगा, जिसका लक्ष्य ऊर्जा और पर्यावरण डिजाइन (LEED) प्लैटिनम रेटिंग में नेतृत्व हासिल करना है।
बता दें, बेंगलुरु में आईफोन निर्माता की टीमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, सेवाओं, संचालन और ग्राहक सहायता सहित अन्य काम करती हैं।
कर्मचारी
भारत में ऐपल के हैं इतने कर्मचारी
वर्तमान में भारत में टेक दिग्गज कंपनी के 3,000 कर्मचारी कार्यरत हैं।
ऐपल 2020 से अपने कॉर्पोरेट संचालन के लिए कार्बन तटस्थ रही है और 2018 से 100 प्रतिशत रिन्यूएबल ऊर्जा का उपयोग करके सभी ऐपल सुविधाओं को चला रही है।
बता दें, ऐपल ने पिछले साल भारत में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के आईफोन का उत्पादन किया, जिससे पिछले साल की तुलना में उत्पादन में तेजी से वृद्धि हुई।