LOADING...
आईफोन SE 4 के डिजाइन का हुआ खुलासा, 2025 में लॉन्च कर सकती है ऐपल
आईफोन SE 4 को ऐपल 2025 में लॉन्च कर सकती है

आईफोन SE 4 के डिजाइन का हुआ खुलासा, 2025 में लॉन्च कर सकती है ऐपल

Mar 04, 2024
01:08 pm

क्या है खबर?

ऐपल जल्द ही अपने आईफोन SE 4 को लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आईफोन SE 4 के डिजाइन को लेकर जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक से पता चलता है कि आईफोन SE के चौथी पीढ़ी के मॉडल का डिजाइन आईफोन 14 के समान हो सकता है, जिस पर कंपनी फिलहाल काम कर रही है। पिछला आईफोन SE 2022 में लॉन्च किया गया था और उसमें आईफोन 8 के समान डिजाइन था।

 डिजाइन 

आईफोन SE 4 में मिल सकती है 6.1 इंच की डिस्प्ले

CAD रेंडरर्स के अनुसार, आईफोन SE 4 में 6.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है, जिसके टॉप पर एक नॉच होगा जिसमें नए फेस ID सेंसर और फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा। इसके रियर पैनल पर सिंगल कैमरा सेटअप मिलेगा। आईफोन SE 4 का आयाम कथित तौर पर 147.7 x 71.5 x 7.7 मिमी होने का अनुमान है, जो वर्तमान आईफोन SE के 138.4 x 67.3 x 7.3 मिमी के आयाम से काफी अलग है।

फीचर्स

हैंडसेट में मिल सकता है यह चिपसेट

ऐपल विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने कहा है कि आईफोन SE 4 में 6.1 इंच की OLED पैनल मिलेगी। कुओ का यह भी मानना ​​है कि आईफोन SE 4 ऐपल के इन-हाउस 5G मॉडेम चिप की शुरुआत करेगा। अगर फोन 2025 में रिलीज होता है तो यह आईफोन 15 प्रो मॉडल के 3nm A17 प्रो चिपसेट या 3nm A18 बायोनिक चिपसेट से लैस हो सकता है। इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।