Page Loader
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन को मिलेगा कॉल स्क्रीनिंग फीचर, जानें इसकी खासियत
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में नया कॉल स्क्रीनिंग फीचर दे रही (तस्वीर: गूगल)

गूगल पिक्सल स्मार्टफोन को मिलेगा कॉल स्क्रीनिंग फीचर, जानें इसकी खासियत

Mar 05, 2024
03:09 pm

क्या है खबर?

गूगल अपने पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक कॉल स्क्रीनिंग फीचर दे रही है। यह नया फीचर यूजर्स को एक हैलो बटन उपलब्ध कराता है और कॉल स्क्रीन में सुधार करता है। यूजर्स ने कॉल स्क्रीनिंग फीचर के साथ, जब कॉल आने पर हैलो बटन पर टैप करते हैं तब सिस्टम आपकी तरफ से बोलने के लिए गूगल असिस्टेंट को एक्टिव कर देता है। अस्सिटेंट कॉल करने वाले से यह पूछता है कि वह आपसे क्यों बात करना चाहते हैं।

मॉडल्स

इन मॉडल्स के लिए उपलब्ध होगा फीचर

इस फीचर के साथ आप वास्तविक समय में कॉल करने वाले व्यक्ति की प्रतिक्रिया सुन पाएंगे। अगर आपको कॉल जरूरी लगता है, तो आप बीच में आकर बात करना शुरू कर सकते हैं, लेकिन अगर कॉल जरूरी नहीं है तो आप तुरंत कॉल काट भी सकते हैं। नया कॉल स्क्रीन अपडेट केवल पिक्सल फोल्ड और पिक्सल 6 फोन और उसके बॉक्स लॉन्च किए गए पिक्सल स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है।

फीचर

SOS फीचर पर भी काम कर रही गूगल

गूगल पिक्सल डिवाइस में एक सैटेलाइट SOS फीचर मिलने की उम्मीद है, जो आईफोन के सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर के समान होगा। यह यूजर्स को सेलुलर या वाई-फाई सिग्नल के बिना भी आपातकालीन सेवाओं से जुड़ने की अनुमति देगा। हालांकि, यह फीचर अभी तक पूरी तरह से उपलब्ध नहीं हुई है। कंपनी जल्द इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है। फिलहाल गूगल ने उन देशों की सूची जारी नहीं की है, जहां सैटेलाइट SOS फीचर उपलब्ध होगा।