
गूगल पिक्सल यूजर्स को मिलेगा सैटेलाइट SOS फीचर, इस तरह होगा उपयोगी
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी गूगल अपने पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जल्द ही सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर उपलब्ध करा सकती है।
गूगल पिक्सल डिवाइस में एक सैटेलाइट SOS फीचर मिलने की उम्मीद है, जो यूजर्स को सेलुलर या वाई-फाई सिग्नल के बिना भी आपातकालीन सेवाओं से जुड़ने की अनुमति देगा।
हालांकि, यह फीचर अभी तक पूरी तरह से उपलब्ध नहीं हुई है। कंपनी जल्द इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है।
उपलब्धता
उपलब्धता को लेकर नहीं है जानकारी
पिक्सेल स्मार्टफोन यूजर्स सेटिंग्स के 'सेफ्टी एंड इमरजेंसी' सेक्शन के भीतर 'सैटेलाइट SOS' विकल्प देख सकते हैं।
सैटेलाइट SOS पेज के अनुसार, यूजर्स अपने पिक्सेल फोन के साथ आपातकालीन सेवाओं के लिए उस समय मैसेज भेज सकते हैं, जब वे मोबाइल या वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो।
फिलहाल गूगल ने उन देशों की सूची जारी नहीं की है, जहां सैटेलाइट SOS उपलब्ध होगा। इसकी लॉन्च तिथि को लेकर भी जानकारी नहीं उपलब्ध है।
उपयोग
गूगल मैप का उपयोग कर सकेंगे यूजर्स
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स को सैटेलाइट SOS फीचर के जरिए मोबाइल नेटवर्क या वाई-फाई सिग्नल उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में भी गूगल मैप का उपयोग करने की सुविधा दे सकता है।
इससे वह आपातकालीन सेवाओं से संपर्क कर अपना लोकेशन शेयर कर सकेंगे और कोई मैसेज भी भेज सकेंगे।
इस सेवा के लिए गूगल को यूजर्स का नाम, फोन नंबर और अधिकतम 3 आपातकालीन कांटेक्ट नंबर एकत्र करने की आवश्यकता होगी।