
ऐपल ने आईफोन यूजर्स के लिए रोल आउट किया iOS 17.4 अपडेट, मिले ये फीचर्स
क्या है खबर?
ऐपल ने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 17.4 अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है।
इस अपडेट में कंपनी ने कई खास फीचर्स दिए हैं और यह विशेष तौर पर यूरोपीय संघ (EU) में रहने वाले यूजर्स के लिए उपयोगी है। iOS 17.4 अपडेट का उद्देश्य यूरोप के सख्त डिजिटल मार्केट एक्ट (DMA) का अनुपालन करना है।
इसमें थर्ड पार्टी ऐप स्टोर सपोर्ट, नए इमोजी, डिफॉल्ट ब्राउर चुनने की क्षमता और कई अन्य फीचर्स शामिल हैं।
फीचर्स
iOS 17.4 अपडेट के फीचर्स
iOS 17.4 अपडेट के साथ EU में रहने वाले आईफोन यूजर्स ऐपल के ऐप स्टोर के साथ-साथ किसी वैकल्पिक ऐप स्टोर से भी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप डेवलपर्स अब विशेष रूप से ऐप स्टोर के माध्यम से इन-ऐप खरीदारी की पेशकश करने तक सीमित नहीं हैं।
इसके अतिरिक्त, EU में आईफोन यूजर्स अब सफारी वेब ब्राउजर के अतिरिक्त किसी अन्य वेब ब्राउजर को भी आईफोन पर डिफॉल्ट ब्राउजर सेट कर सकते हैं।
फीचर्स
यूजर्स को मिले ये नए इमोजी
आईफोन यूजर्स को iOS 17.4 अपडेट के साथ 28 नए इमोजी मिल रहे हैं, जिसमें ऐपल मशरूम, फीनिक्स, ब्रोकन चेन और नोडिंग हेड जैसे कई अन्य इमोजी शामिल हैं।
इस अपडेट में कंपनी iOS ऐप्स के लिए नोटरीलाइजेशन नामक एक अतिरिक्त सुरक्षा फीचर दे रही है, जिसका उद्देश्य संभावित मालवेयर धोखाधड़ी, घोटाले और हानिकारक कंटेंट को रोकना है।
EU में थर्ड पार्टी ऐप डेवलपर्स को अपने बैंकिंग और वॉलेट ऐप के लिए NFC सेवाओं तक पहुंच मिलेगी।