
गूगल ने पेश किया नया AI टूल 'स्टिच', झट से ऐप्स डिजाइन कर सकेंगे आप
क्या है खबर?
गूगल ने अपने I/O 2025 इवेंट में स्टिच नाम का नया AI टूल लॉन्च किया है, जो वेब और मोबाइल ऐप के UI डिजाइन को आसान बनाता है।
यह टूल कुछ शब्दों या तस्वीरों के आधार पर ऐप का डिज़ाइन और कोड तैयार करता है। स्टिच यूजर्स को जेमिनी 2.5 फ्लैश और जेमिनी 2.5 प्रो जैसे एआई मॉडल चुनने का विकल्प देता है।
यह टूल HTML और CSS कोड जनरेट कर डिजाइनिंग को तेज और सुविधाजनक बनाता है।
काम
ऐसे करता है काम
स्टिच को 'वाइब कोडिंग' कहा जा रहा है, यानी डिजाइन के लिए कोड जनरेट करने वाला AI टूल। इसमें यूजर्स किसी विचार, शब्द या तस्वीर को डालकर तुरंत UI डिजाइन और उसका HTML-CSS कोड प्राप्त कर सकते हैं।
यह टूल फिग्मा में डिजाइन को एक्सपोर्ट करने की सुविधा देता है, जिससे यूजर कोड को सीधे किसी IDE में एडिट कर सकते हैं। इसके अलावा, डिजाइन एलिमेंट्स को बाद में आसानी से एडिट भी किया जा सकता है।
अन्य
जूल्स और दूसरी सुविधाएं भी लॉन्च
स्टिच के साथ, गूगल ने जूल्स नाम का AI कोड सहायक भी लॉन्च किया है, जो कोड में बग ढूंढने और ठीक करने में मदद करता है।
यह टूल गिटहब पर पुल रिक्वेस्ट बना सकता है और पुराने कोड वर्जन को अपग्रेड करने में मदद करता है। एक डेमो में जूल्स ने Node.js 16 से Node.js 22 तक वेबसाइट को अपग्रेड किया।
कोड चेक करने और अपडेट को स्वीकृति देने की प्रक्रिया भी AI द्वारा ही नियंत्रित की गई।
उपलब्धता
उपलब्धता और आगे की योजना
गूगल ने कहा है कि स्टिच जल्द ही एक नई सुविधा देगा, जिससे यूजर स्क्रीनशॉट लेकर उसमें बदलाव का सुझाव दे सकेंगे।
यह टूल डिजाइनिंग को और आसान बनाएगा, लेकिन यह फिग्मा या एडोब एक्सडी जैसा पूरा डिजाइन प्लेटफॉर्म नहीं है। जूल्स फिलहाल जेमिनी 2.5 प्रो पर चलता है, लेकिन भविष्य में इसमें अन्य मॉडल के विकल्प भी मिलेंगे।
ये दोनों टूल फिलहाल परीक्षण में हैं और जल्द सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होंगे।