
गूगल सर्च के लिए देश विशेष डोमेन कर रही बंद, जानिए क्या होगा इसका असर
क्या है खबर?
गूगल ने बताया है कि अब वह देश के हिसाब से अलग-अलग डोमेन जैसे google.co.uk या google.co.in का इस्तेमाल नहीं करेगा।
अब हर जगह के लोग सिर्फ google.com पर जाकर ही खोज कर सकेंगे, लेकिन उन्हें अपने देश के हिसाब से ही रिजल्ट मिलेंगे।
इसका मतलब है कि किसी भी देश में रहने वाला व्यक्ति अपने वेब ब्राउजर में अब देश का नाम वाला गूगल URL नहीं देखेगा, बल्कि सीधे google.com खुलेगा।
रिजल्ट
2017 से ही गूगल दे रही थी जगह के अनुसार रिजल्ट
गूगल पहले से ही 2017 से यह तरीका अपना रही है, जिसमें वह आपकी लोकेशन देखकर उसी जगह से जुड़ी जानकारी दिखाता है।
इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपने कौन-से गूगल एड्रेस पर जाकर सर्च किया है। अब जो नया बदलाव हुआ है, वह पुराने तरीके को ही आगे बढ़ाता है, ताकि सब कुछ एक जगह से आसानी से हो सके।
इससे लोगों को अपनी जगह से जुड़े रिजल्ट मिलना पहले से भी आसान हो जाएगा।
प्रक्रिया
सर्च की प्रक्रिया और नियमों पर कोई असर नहीं
गूगल ने साफ किया है कि यह बदलाव केवल ब्राउजर में दिखने वाले पते को बदलेगा, सर्च का तरीका पहले जैसा ही रहेगा।
इसके साथ ही, हर देश के कानून और नियमों को मानने की प्रक्रिया भी पहले की तरह ही जारी रहेगी।
यानी कि यूजर्स को सर्च करते समय किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, बस अब उन्हें अपने ब्राउजर में google.com ही दिखेगा, चाहे वे किसी भी देश में क्यों न हों।