Page Loader
जेमिनी लाइव का स्क्रीन शेयरिंग फीचर अब सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए मुफ्त में होगा उपलब्ध
जेमिनी लाइव का स्क्रीन शेयरिंग फीचर अब सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध (तस्वीर: गूगल)

जेमिनी लाइव का स्क्रीन शेयरिंग फीचर अब सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए मुफ्त में होगा उपलब्ध

Apr 17, 2025
09:09 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल जेमिनी लाइव के कई नए फीचर्स को एंड्रॉयड के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा रही है। अब यूजर्स जेमिनी ऐप में ऐसा AI टूल (स्क्रीनशेयरिंग फीचर) इस्तेमाल कर पाएंगे, जो कैमरा और स्क्रीन पर दिखाई दे रही चीजों को देखकर तुरंत प्रतिक्रिया देगा। पहले यह सुविधा सिर्फ पिक्सल 9 और गैलेक्सी S25 पर उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।

सब्सक्रिप्शन 

अब नहीं चाहिए जेमिनी एडवांस्ड सब्सक्रिप्शन 

पहले इन AI फीचर्स का उपयोग करने के लिए जेमिनी एडवांस्ड का सब्सक्रिप्शन जरूरी था, लेकिन अब गूगल ने यह शर्त हटा दी है। कंपनी ने कहा कि जेमिनी लाइव के कैमरा और स्क्रीन शेयर वाले फीचर्स को यूजर्स से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इसी कारण अब यह सभी के लिए मुफ्त कर दिया गया है। यह फीचर आज से जेमिनी ऐप पर उपलब्ध होगा और अगले कुछ हफ्तों में सभी फोनों पर पहुंच जाएगा।

खासियत

AI फीचर करेगा कैमरे से जानवरों की पहचान 

इस नए AI फीचर की मदद से यूजर्स अपने कैमरे से किसी भी चीज को दिखाकर उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं। गूगल ने एक वीडियो में बताया कि कैसे एक व्यक्ति एक्वेरियम में जानवरों को दिखाकर उनके बारे में जानकारी पा रहा है। इसी तरह स्क्रीन पर चल रही चीजों को भी यह फीचर समझ सकेगा। दूसरी ओर, माइक्रोसॉफ्ट ने भी इसी तरह का AI टूल 'कोपायलट विजन' अब अपने एज ब्राउजर में मुफ्त में लॉन्च किया है।