
जीमेल में अब स्मार्ट रिप्लाई होंगे और भी बेहतर, गूगल ने जोड़ा नया AI फीचर
क्या है खबर?
टेक कंपनी गूगल ने I/O 2025 कॉन्फ्रेंस में जीमेल के स्मार्ट रिप्लाई फीचर में बड़ा बदलाव किया है।
अब यह फीचर गूगल ड्राइव और जीमेल इनबॉक्स से संदर्भ लेकर जवाब तैयार करेगा, जो पहले केवल मेल थ्रेड तक ही सीमित था।
यह बदलाव गूगल के AI मॉडल जेमिनी की मदद से किया गया है, जिससे यूजर को छोटे नहीं बल्कि ज्यादा समझदारी से तैयार किए गए और जरूरत के अनुसार बदलने वाले जवाब मिलेंगे।
जवाब
जेमिनी देगा समझदारी से बने व्यक्तिगत जवाब
गूगल वर्कस्पेस टीम के अनुसार, जीमेल में जेमिनी अब यह समझ सकेगा कि आपको किस स्थिति में जवाब देना है।
वह मेल थ्रेड पढ़ेगा, गूगल ड्राइव में जरूरी फाइलें देखेगा और फिर उत्तर बनाएगा। यह स्मार्ट रिप्लाई अब यह भी देखेगा कि आप किसे जवाब भेज रहे हैं- जैसे मैनेजर को औपचारिक जवाब या दोस्तों को हल्का-फुल्का जवाब।
इससे यूजर को ज्यादा निजी और सही जवाब मिल सकेंगे, जो काम को और आसान बनाएंगे।
टूल्स
जीमेल में आएंगे और भी AI टूल्स
गूगल ने जीमेल में स्मार्ट रिप्लाई के अलावा कुछ और नए फीचर्स भी जोड़े हैं। इसमें 'इनबॉक्स क्लीनअप' नाम का टूल शामिल है, जो बिना पढ़े पुराने मेल को हटाने में मदद करेगा।
इसके साथ एक और टूल भी आएगा, जो आपकी कैलेंडर जानकारी देखकर मीटिंग का सही समय सुझाएगा।
ये दोनों टूल जेमिनी की मदद से काम करेंगे और यूजर को समय बचाने और बेहतर अनुभव देने के लिए बनाए गए हैं।
उपलब्धता
लॉन्च की तारीख और कहां होगा उपलब्ध?
गूगल का यह नया स्मार्ट रिप्लाई फीचर इसी साल जुलाई में गूगल लैब्स में अल्फा वर्जन के रूप में लॉन्च होगा।
इसे इस साल की तीसरी तिमाही तक सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। यह सुविधा जीमेल के वेब, एंड्रॉयड और iOS वर्जन पर अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगी।
हालांकि, यह केवल सशुल्क गूगल वर्कस्पेस प्लान और गूगल वन AI प्रीमियम सब्सक्रिप्शन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध रहेगा।