
OpenAI पर रहेगा गैर-लाभकारी संस्था का नियंत्रण, बाहरी दबाव के बाद कंपनी का बड़ा फैसला
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI अभी भी गैर-लाभकारी संस्था के नियंत्रण में ही काम करेगी।
हाल ही में पूर्व कर्मचारियों, नागरिक संगठनों और विशेषज्ञों ने कंपनी पर दबाव डाला कि वह अपने सामाजिक उद्देश्य से न हटे।
इसके बाद OpenAI ने एक ब्लॉग पोस्ट में घोषणा की है कि भले ही इसे एक सार्वजनिक लाभ निगम (PBC) में बदला जाए, लेकिन इसका नियंत्रण उसी गैर-लाभकारी संगठन के पास रहेगा, जिसने 2015 में इसकी शुरुआत की थी।
टकराव
एलन मस्क से बढ़ा टकराव
OpenAI इन दिनों अपने सह-संस्थापक एलन मस्क के साथ कानूनी विवाद में उलझी है।
मस्क नहीं चाहते कि कंपनी मुनाफा कमाने वाली इकाई बने और उन्होंने फरवरी में इसे 97.4 अरब डॉलर (लगभग 8,200 अरब रुपये) में खरीदने की पेशकश की, जिसे तुरंत ही कंपनी ने ठुकरा दिया था।
CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि OpenAI का मिशन मानवता के हित में AI विकसित करना ही रहेगा। उन्होंने साफ किया कि वे लाभ के बजाय मिशन पर केंद्रित हैं।
सवाल
पूर्व कर्मचारियों और संगठनों ने उठाए सवाल
OpenAI के पुनर्गठन के फैसले के खिलाफ पूर्व कर्मचारियों, नोबेल विजेताओं और कई नागरिक संगठनों ने आपत्ति जताई थी।
उन्होंने पत्र लिखकर कहा कि लाभकारी ढांचे में बदलाव से कंपनी के धर्मार्थ उद्देश्य खतरे में पड़ जाएंगे।
संगठन 'नॉट फॉर प्राइवेट गेन' ने चेताया है कि इससे तकनीक का स्वामित्व और नियंत्रण पारदर्शिता से बाहर जा सकता है। इसके चलते कंपनी ने कहा कि उसका नियंत्रण अब भी गैर-लाभकारी संस्था के हाथों में रहेगा।