गैलेक्सी S21 बनाम गैलेक्सी S20 सीरीज: नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में कौन से अपग्रेड्स मिले?
क्या है खबर?
सैमसंग ने अपनी 2021 फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S21 के फोन लॉन्च कर दिए हैं और इसी महीने उनकी सेल शुरू हो जाएगी।
गैलेक्सी S21 लाइनअप में गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21+ और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा शामिल हैं।
पिछले साल लॉन्च गैलेक्सी S20 लाइनअप के मुकाबले इनका डिजाइन काफी अलग है और कंपनी ने कई अपग्रेड्स देने का दावा किया है।
आइए देखते हैं कि एक साल में अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज में सैमसंग ने कितना बदलाव किया है।
डिजाइन
प्रीमियम लुक और नया कैमरा डिजाइन
पिछले साल लॉन्च गैलेक्सी S20 के मुकाबले नए गैलेक्सी S21 लाइनअप में नया डिजाइन देखने को मिला है।
नए फोन्स में कॉन्टूर-कट कैमरा डिजाइन दिया गया है और नया मैट जैसा हेज-फिनिश बैक मिलता है।
गैलेक्सी S20 सीरीज में भी मैट-फिनिश बैक मिलती है लेकिन ट्रेडिशनल लुक वाला चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।
गैलेक्सी S21 मॉडल में ग्लास के बजाय प्लास्टिक बैक मिलती है, जबकि बाकी सभी डिवाइस ग्लास बैक के साथ आते हैं।
डिस्प्ले
हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और बेहतर प्रोटेक्शन
गैलेक्सी S21 लाइनअप के फोन्स में सुपर AMOLED डिस्प्ले अलग-अलग साइज और रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है और पिछले गैलेक्सी S20 लाइनअप में भी ऐसा ही है।
गैलेक्सी S20 और गैलेक्सी S21 सीरीज दोनों के डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश-रेट के साथ आते हैं। दोनों डिस्प्ले के बीच में पंच-होल दिया गया है।
अंतर केवल प्रोटेक्शन के मामले में है, जहां गैलेक्सी S20 सीरीज में गोरिल्ला ग्लास 6 और गैलेक्सी S21 सीरीज में गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है।
प्रोसेसर
फ्लैगशिप प्रोसेसर और परफॉर्मेंस में अंतर
सैमसंग हर साल अपने फ्लैगशिप फोन्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन और कंपनी का एग्जिनॉस फ्लैगशिप चिपसेट देती है और इस साल भी ऐसा ही है।
गैलेक्सी S20 सीरीज में एग्जिनॉस 990 या स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर 16GB तक रैम के साथ दिया गया था।
वहीं, नई गैलेक्सी S21 सीरीज में एग्जिनॉस 2100 या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर 16GB तक रैम के साथ मिलते हैं।
परफॉर्मेंस के लिहाज से नए फोन्स को बड़ा अपग्रेड मिला है।
कैमरा
108MP तक क्वॉड कैमरा और 8K रिकॉर्डिंग
गैलेक्सी S20 और S21 सीरीज दोनों के अल्ट्रा मॉडल 108MP मेन सेंसर वाले क्वॉड कैमरा सेटअप और 40MP फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं। सेटअप के बाकी सेंसर्स में अंतर जरूर है।
दोनों सीरीज के बाकी स्मार्टफोन्स के कैमरा सेंसर एक जैसे हैं और इनमें 12+12+64MP प्राइमरी ट्रिपल कैमरा और 10MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
सभी फोन्स 8K रेज्यॉलूशन तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
हालांकि, गैलेक्सी S21+ में एक अतिरिक्त टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर दिया गया है।
कनेक्टिविटी
पहले से बेहतर वाई-फाई 6E कनेक्टिविटी
गैलेक्सी S20 और गैलेक्सी S21 सीरीज दोनों में ही कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C पोर्ट, ब्लूटूथ, NFC और 5G जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
साल 2020 में सैमसंग ने वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी देने की शुरुआत की थी, जो गैलेक्सी S21 मॉडल्स में मिल रही है। हालांकि, गैलेक्सी S21 अल्ट्रा में बेहतर वाई-फाई 6E कनेक्टिविटी दी गई है।
गैलेक्सी S21 अल्ट्रा के साथ S-पेन का सपोर्ट भी मिलता है, जो पिछले साल किसी गैलेक्सी S20 मॉडल में नहीं दिया गया था।
बैटरी
फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh तक बैटरी
गैलेक्सी S20 और गैलेक्सी S21 सीरीज के तीनों मॉडल्स में क्रम से 4,000mAh, 4,500mAh और 5,000mAh बैटरी दी गई हैं।
गैलेक्सी S20 अल्ट्रा मॉडल जहां 45W फास्ट चार्जिंग और बाकी मॉडल 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते था, इस साल सभी मॉडल 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। सभी डिवाइस रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।
बड़ा बदलाव यह है कि गैलेक्सी S21 सीरीज के फोन्स के साथ यूजर्स को चार्जर नहीं मिलेगा और अलग से खरीदना होगा।
जानकारी
पिछले साल के मुकाबले बढ़ी कीमत
गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21+ और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा की कीमत 69,999 रुपये, 81,999 रुपये और 1,05,999 रुपये से शुरू है। वहीं, गैलेक्सी S20, गैलेक्सी S20+ और गैलेक्सी S20 अल्ट्रा को 66,999 रुपये, 73,999 रुपये और 92,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।