
ये हैं भारत में मिलने वाले सबसे अच्छे 5G स्मार्टफोन्स, दिए गए कई शानदार फीचर्स
क्या है खबर?
इन दिनों बाजार में एक से एक बढ़कर स्मार्टफोन्स आ रहे हैं। इनमें 5G कनेक्टिविटी भी दी जा रही है।
कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भारतीय बाजार में अपने कदम और अच्छे से जमाने और बिक्री बढ़ाने के लिए अब 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं।
ग्राहक भी अब 5G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन्स की ओर आकर्षक हो रहे हैं। इसलिए हमने यहां भारत में मिलने वाले टॉप 5G स्मार्टफोन्स बताए हैं।
आइए, उनके फीचर्स और कीमतें जानें।
मोटोरोला
मोटोरोला का 5G स्मार्टफोन है अच्छा
मोटोरोला ने हाल ही में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन मोटो G लॉन्च किया है।
6.7 इंच की फुल HD प्लस LTPS LCD डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
यह 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 48MP, 8MP और 2MP के रियर और 16MP के सेल्फी कैमरे से लैस है।
इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसे 20,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।
#2
सैमसंग के ये स्मार्टफोन भी इस लिस्ट में हैं शामिल
भारत में सैमसंग के दो स्मार्टफोन्स गैलेक्सी S20 प्लस और गैलेक्सी S20 अल्ट्रा 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।
गैलेक्सी S20 प्लस की कीमत फ्लिपकार्ट पर लगभग 50,000 रुपये और आधिकारिक वेबसाइट पर 54,999 रुपये और गैलेक्सी S20 अल्ट्रा की 86,999 रुपये है।
S20 प्लस में 64MP, 12 MP और 12MP का रियर और 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वहीं S20 अल्ट्रा में 108MP, 48MP और 12M का रियर और 40MP का फ्रंट कैमरा लगा है।
रियलमी
रियलमी X50 प्रो (Realme X50 Pro 5G)
रियलमी X50 प्रो भारत में लॉन्च होने वाला पहला 5G स्मार्टफोन है। इसमें पावरफुल स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है।
इसके 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 41,999 रुपये है।
6.44 इंच की डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 4200mAh की बैटरी के साथ-साथ 64MP, 12MP, 8MP और 2MP का रियर और फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP और 8MP का कैमरा दिया गया है।
वन प्लस
वन प्लस के ये स्मार्टफोन्स भी हैं अच्छे 5G स्मार्टफोन्स
वन प्लस के नॉर्ड, 8 और 8 प्रो में 5G कनेक्टिविटी दी गई है।
नॉर्ड की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है, 8 की 39,999 रुपये और 8 प्रो की 54,999 रुपये है।
नॉर्ड में 48MP, 8MP, 5MP और 2MP का रियर और 32MP और 8MP का फ्रंट कैमरा है।
8 में 48MP, 16MP और 2MP का रियर और 16MP का फ्रंट और 8 प्रो में 48MP, 48MP, 8MP और 5MP का रियर और 16MP का सेल्फी कैमरा है।