LOADING...
लावा ने लॉन्च की 'मेड इन इंडिया' Z सीरीज, जानिये स्मार्टफोन्स की कीमतें और खूबियां

लावा ने लॉन्च की 'मेड इन इंडिया' Z सीरीज, जानिये स्मार्टफोन्स की कीमतें और खूबियां

Jan 07, 2021
05:20 pm

क्या है खबर?

लावा ने अपने नए चार स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनमें लावा Z1, Z2, Z4 और Z6 शामिल हैं। इन्हें बेहद ही किफायती कीमतों में लॉन्च किया गया है। Z सीरीज के सभी मॉडल्स के दाम 10,000 रुपये से कम हैं। कंपनी ने इन्हें भारत में ही और भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया है। इनमें दमदार कैमरा, प्रोसेसर के साथ-साथ अच्छी बैटरी दी है। आइये फीचर्स के साथ-साथ कीमतों के बारे में विस्तार से जानें।

Z1

Z1 में दिया गया मीडियाटेक हेलियो A20 SoC प्रोसेसर

भारत में बनी Z सीरीज के पहले स्मार्टफोन Z1 में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन वाली 5.0 इंच की डिस्प्ले दी गई है। साथ ही इसमें मीडियाटेक हेलियो A20 SoC प्रोसेसर के साथ-साथ 2GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। 3,100mAh की दमदार बैटरी और 5MP वाले रियर और सेल्फी कैमरे वाले इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 5,499 रुपये में लॉन्च किया है। ग्राहक इसे 26 जनवरी से ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Z2

Z2 में दी गई बड़ी डिस्प्ले

लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और बड़ी डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए लावा ने Z2 लॉन्च किया है। इसमें 6.5 इंच की HD प्लस IPS डिस्प्ले और मीडियाटेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर दिया गया है। 2GB RAM के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन में 10W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। 13MP के रियर और 8MP के सेल्फी कैमरे से लैस इसकी कीमत 6,999 रुपये है।

Advertisement

Z4

ज्यादा स्टोरेज के लिए खरीदें Z4

इस सीरीज के तीसरे स्मार्टफोन Z4 में Z1 और Z2 की अपेक्षा अधिक स्टोरेज दिया गया है। इसमें 4GB RAM के साथ-साथ 64GB का इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। यह 6.5 इंच की HD प्लस IPS डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी से लैस है। Z4 में Z2 की तरह मीडियाटेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर दिया है।

Advertisement

Z6

Z6 में भी अधिक सबसे ज्यादा RAM

भारत में बनी लावा Z सीरीज के आखिरी स्मार्टफोन Z6 में 6GB RAM के साथ 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें Z4 की तरह ही 6.5 इंच की HD प्लस IPS डिस्प्ले दी गई है। इसे 11 जनवरी से अमेजन और लावा की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसे भारतीय बाजार में 9,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा गया है। ये सभी स्मार्टफोन भारतीय ग्राहकों के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

Advertisement