स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करने का बदल जाएगा तरीका, सैमसंग बना रही 600MP वाला कैमरा सेंसर
दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग 108MP कैमरा सेंसर लाने के बाद अब स्मार्टफोन्स के लिए 600MP का कैमरा सेंसर लाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 600MP का कैमरा सेंसर बना रही है। आजकल लोगों का झुकाव अच्छे कैमरे वाले स्मार्टफोन्स की ओर देखते हुए कंपनी ने इतने MP का कैमरा सेंसर लाने का फैसला किया है। इसके आने से कंपनी बाजार में मौजूद अन्य कंपनियों को काफी पीछे छोड़ देगी।
जूम करने पर वीडियो क्वालिटी नहीं होगी खराब
600MP कैमरा सेंसर 4K और 8K वीडियो को बेहतर तरीके से रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा क्योंकि बड़ा कैमरे सेंसर यह सुनिश्चित करेगा कि जूम करने पर वीडियो की क्वालिटी को कोई नुकसान न पहुंचे। यह उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन साबित होगा, जो अपने काम से संबंधित वीडियोज रिकॉर्ड करने और फोटो खींचने के लिए स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। वे इससे अच्छी क्लाविटी वाली वीडियोज रिकॉर्ड कर सकते हैं।
मोटाई होगी अधिक
इस कैमरा सेंसर के साइज में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। यह अन्य सेंसर्स की तुलना में अधिक मोटा होगा। कंपनी इसकी मोटाई 22mm तक बढ़ा सकती है। इसका मतलब है कि इस सेंसर वाले स्मार्टफोन को पेंट की जेब में रखना मुश्किल होगा। लोगों को इसे अपने हाथ में या बैग में ही रखना होगा। हालांकि, कंपनी इसे डिटैचेबल कैमरा मॉड्यूल (जो अलग हो जाता है) की तरह दे सकती है ताकि उसकी मोटाई कम हो सके।
108MP कैमरा सेंसर बनाने वाली पहली कंपनी है सैमसंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ऐसी पहली कंपनी है, जिसने 108MP कैमरा सेंसर बनाया है। इतना ही नहीं 64MP कैमरा सेंसर बनाने वाली भी पहली कंपनी सैमसंग ही है। इसने साल 2019 में ही 64MP वाला कैमरा सेंसर पेश किया था और उसके छह महीने बाद ही कंपनी 108MP वाला कैमरा सेंसर लेकर आ गई थी। सैमसंग गैलेक्सी S20 अल्ट्रा में 108MP का कैमरा सेंसर दिया गया है।
अगले साल लॉन्च करेगी तीन फोल्डेबल स्मार्टफोन
सैमसंग को अलग-अलग फीचर्स और बेहतर क्वालिटी के स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। खबरों के अनुसार, कंपनी अगले साल तीन तरह के फोल्डेबल यानी फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन्स गैलेक्सी Z फ्लिप 2, Z फोल्ड 3 और न्यू गैलेक्सी Z फोल्ड लाइट लाने वाली है। बता दें कि इन तीनों स्मार्टफोन्स में कवर विंडोज के रूप में कंपनी ने अल्ट्रा थिन ग्लास का इस्तेमाल किया है। इनमें कई खास फीचर्स दिए जाएंगे।