पोको के ये किफायती स्मार्टफोन्स हुए और भी सस्ते, कीमतों में हुई कटौती
यदि आप पोको का स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने दो लोकप्रिय स्मार्टफोन्स की कीमतें कम कर दी हैं। पोको ने M2 और C3 के दाम कम कर दिए हैं। अब ये भारतीय बाजार में और भी सस्ते में उपलब्ध हैं। पोको के इन दोनों स्मार्टफोन्स को कंपनी ने खास तौर से देश के मिडिल क्लास स्मार्टफोन यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है।
दोनों स्मार्टफोन्स में दी गई HD प्लस डिस्पले
पोको M2 की बॉडी मेटालिक है और यह ब्रिक रेड, पिच ब्लैक और स्लेट ब्लू कलर्स में उपलब्ध है। साथ ही इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। पोको M2 में 1080X2340 पिक्सल वाली 6.53 इंच की फुल HD प्लस IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। वहीं, C3 आर्कटिक ब्लू, लाइम ग्रीन और मैट ब्लैक कलर्स में आता है। इसमें 720X1600 पिक्सल वाली 6.43 इंच की HD प्लस IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।
स्मार्टफोन्स में दिए गए दमदार प्रोसेसर
पोको M2 स्मार्टफोन में हेलिओ G80 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसमें 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ 64GB और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीं, C3 की बीत करें तो इसमें हेलिओ G35 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। यह स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसमें 3GB RAM और 32GB का इंटरनल स्टोरेज और 4GB RAM और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
दोनों में दी गई दमदार बैटरी
पोको M2 और C3 दोनों ही स्मार्टफोन्स में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन्स में एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी आदि सेंसर्स लगे हुए हैं। कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर इनमें ड्यूल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है। इसके अलावा इनमें USB 2.0, 3.5mm का ऑडियो जैक और GPS के साथ GLONASS और BDS फीचर्स उपलब्ध हैं।
कैसा है कैमरा सेटअप?
पोको M2 में 13MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रावाइड, 5MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ LED फ्लैश लगा है। फ्रंट में 8MP का सेंसर दिया गया है। इसका रियर कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करता है। पोको C3 में 13MP का प्राइमरी, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ LED फ्लैश और फ्रंट में 5MP का सेंसर लगा है। इसका रियर कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करता है।
क्या है नई कीमतें?
1,000 रुपये कम होने के बाद अब पोको M2 का 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 9,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के दाम 1,500 रुपये कम हुए हैं। अब इसकी कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, पोको C3 के दाम 500 रुपये कम हुए हैं, जिसके बाद इसके 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत अब 7,499 रुपये और 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये हो गई है।