आईफोन 12 खरीदने का शानदार अवसर, मिल सकती है 63,000 रुपये तक की छूट
क्या है खबर?
हाल ही में लॉन्च हुआ आईफोन 12 भारत में मौजूद सबसे महंगे और सबसे चर्चित मोबाइल फोन्स में से एक है।
इसमें कमाल के फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन अधिक कीमत होने के कारण हर कोई इसे खरीद नहीं पा रहा है।
हालांकि, कंपनी अब लोगों को इसे खरीदने का एक बेहतरीन मौका दे रही है। इसे अभी खरीदने पर 63,000 रुपये तक बचाने का मौका मिल रहा है।
इसके साथ ही अन्य फायदे भी मिल रहे हैं।
ट्रेड-स्कीम
ट्रेड-इन स्कीम के तहत मिल रहा ऑफर
कंपनी आईफोन 12 पर ट्रेड-इन स्कीम के तहत यह ऑफर दे रही है। ऐपल के स्टोर से इसे खरीदने पर ग्राहकों को अतिरिक्त ऑफर्स भी मिलेंगे।
इस स्कीम के तहत ग्राहक अपने पुराने मोबाइल फोन को देकर आईफोन 12 खरीद सकते हैं। आसान भाषा में इसे एक्सचेंज ऑफर भी कहा जा सकता है।
एक्सचेंज में आईफोन 12 खरीदकर लोग 63,000 रुपये तक बचा सकते हैं। यह छूट एक्सचेंज किए गए मोबाइल फोन के मॉडल पर निर्भर करती है।
लिस्ट
कंपनी ने इन लोकप्रिय मोबाइल फोन्स की बनाई लिस्ट
ट्रेड-इन स्कीम के लिए कंपनी ने उन लोकप्रिय मोबाइल फोन्स की लिस्ट बनाई है, जिन्हें एक्सचेंज किया जा सकता है।
साथ ही वे स्कीम में अधिकतम कितनी कीमत में जा सकते हैं, यह भी बताया गया है।
इस लिस्ट में आईफोन 11 प्रो मैक्स, 11 प्रो, 11, आईफोन 6S, सैमसंग गैलेक्सी S10, S10 प्लस और वल प्लस 7, 7T, 6, 6T आदि मोबाइल फोन्स शामिल हैं।
पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां टैप करें।
मासिक
मासिक किस्त का भी मिल रहा ऑप्शन
एक्सचेंज ऑफर के साथ-साथ कंपनी आईफोन 12 पर मासिक किस्त (EMI) का ऑफर भी दे रही है। यदि ग्राहक एक साथ अधिक पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो वे EMI पर इसे खरीद सकते हैं।
बता दें कि ट्रेड-इन स्कीन के तहत आईफोन 12 खरीदते समय आपको अपने पुराने मोबाइल फोन की कीमत जानने के लिए कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।
उसके अनुसार एक्सचेंज ऑफर में आपके मोबाइल फोन की कीमत लगाई जाएगी।
सवाल
सीरियल नंबर बताना होगा
आपको एक्सचेंज करने वाले आईफोन का सीरियल नंबर बताना होगा। यदि आप स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर रहे हैं तो IMEI कोड बताना होगा।
इसके बाद आपसे मोबाइल फोन के स्टोरेज और उसकी कंडीशन को लेकर सवाल पूछे जाएंगे।
इस स्कीम के तहत आईफोन 12 खरीदने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
कंपनी की ओर से भेजा गया व्यक्ति आपके घर आकर आपके पुराने मोबाइल फोन का वेरिफिकेशन कर आपको नया आईफोन डिलीवर कर जाएंगे।
कीमत और फीचर्स
क्या है कीमत और फीचर्स?
भारतीय बाजार में यह दो स्टोरेज वेरिएंट 64GB और 128GB में उपलब्ध है। 64GB स्टोरेज वाले आईफोन 12 की कीमत 79,900 रुपये है।
यह iOS ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है। इसमें 1170x2532 पिक्सल वाली 6.10 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
सेल्फी के लिए फ्रंट में 12MP का और रियर में 12MP और 12MP का कैमरा दिया गया है।
आईफोन 12 में 2815mAh की बैटरी के साथ-साथ 4GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) दी गई है।