Page Loader
अब जज बनकर साइबर ठगी कर रहे जालसाज, खुद को ऐसे रखें सुरक्षित
अब जज बनकर साइबर ठगी कर रहें जालसाज (तस्वीर: फ्रीपिक)

अब जज बनकर साइबर ठगी कर रहे जालसाज, खुद को ऐसे रखें सुरक्षित

Sep 19, 2024
06:53 pm

क्या है खबर?

साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए जालसाज इन दिनों नए-नए हथकंडे अपना रहें। अभी तक साइबर जालसाज किसी विभाग का अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करते थे, लेकिन अब वे ठगी को अंजाम देने के लिए खुद को किसी अदालत के जज के रूप में पेश कर रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां जालसाजों ने इस तरह की ठगी करके लोगों को 50 लाख रुपये से अधिक तक का चूना लगाया है।

ठगी

ऐसे ठगी करते हैं जालसाज

ऐसी ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाज लोगों को किसी विभाग का अधिकारी बनकर संपर्क करते हैं और उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग या अन्य गंभीर मामले में संलिप्त बताते हैं। जालसाज कुछ ही देर बाद पीड़ित को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक नकली कोर्ट रूम में जज के सामने पेश करते हैं। वीडियो कॉल पर जज केस से बचने के लिए पैसे की भुगतान करने को कहता है और भुगतान करते ही लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं।

बचाव

ऐसी ठगी से कैसे बचें?

ऐसी ठगी से बचने के लिए अनजान नंबर से आए किसी कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें। कोई भी ऐसा कॉल आने पर घबराएं नहीं और तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में शिकायत करें।