अलीबाबा ने पेश किए 100 से अधिक AI मॉडल्स, OpenAI और अन्य को मिलेगी टक्कर
चीन की ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अलीबाबा ने 100 से अधिक ओपन-सोर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल लॉन्च किए हैं। नए मॉडल को सामूहिक रूप से क्वेन 2.5 नाम से जाना जाता है। ये मॉडल्स ऑटोमोबाइल, गेमिंग और वैज्ञानिक अनुसंधान सहित विभिन्न अनुप्रयोगों और क्षेत्रों के लिए डिजाइन किए गए हैं। अलीबाबा ने पिछले साल सबसे पहले अपना टोंगयी कियानवेन या क्वेन मॉडल पेश किया था और तब से उसने इसके बेहतर वेरिएंट जारी किए हैं।
क्या हैं नए AI मॉडल की विशेषताएं?
अलीबाबा ने बताया है इन AI मॉडल को विशाल मात्रा में डाटा पर प्रशिक्षित किया जाता है और वे टेक्स्ट और इमेज बनाने के लिए संकेतों को समझ सकते हैं। क्वेन 2.5 मॉडल में गणित और कोडिंग के लिए भी उन्नत क्षमताएं हैं। कंपनी का दावा है कि उन्नत क्वेन मैक्स 2.5-मैक्स मेटा के लामा और OpenAI के GPT4 जैसे प्रतिद्वंद्वियों से तर्क और भाषा समझ सहित कई क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करता है।
टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेशन टूल भी है शामिल
AI मॉडल के साथ-साथ अलीबाबा ने अपने AI मॉडल पर आधारित एक नया टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेशन टूल भी पेश किया है। यह OpenAI के सोरा के समान यूजर्स को एक प्रॉम्प्ट इनपुट करने और AI को उसके आधार पर एक वीडियो बनाने की अनुमति देती है। कंपनी को उम्मीद है कि इसके नए मॉडल्स चीन के भीतर और बाहर दोनों जगह ग्राहकों को अपनी क्लाउड सेवाओं की ओर आकर्षित करेंगे। इससे OpenAI, बायडु, मेटा और गूगल जैसी कंपनियों को टक्कर मिलेगी।