व्हाट्सऐप पर निवेश का झांसा देकर ठगी कर रहे जालसाज, ऐसे रहें सुरक्षित
साइबर जालसाज ठगी को अंजाम देने के लिए इन दिनों नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। साइबर अपराध के ऐसे कई मामले हाल ही में सामने आए हैं, जिनमें जालसाजों ने व्हाट्सऐप पर यूजर्स को शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया और उनसे करोड़ों रुपये की ठगी कर ली है। ऐसी ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाज लोगों को सामने से व्हाट्सऐप पर मैसेज करते हैं।
इस तरह ठगी करते हैं जालसाज
जब कोई झांसे में आकर निवेश करने में रुचि दिखाता है, तब जालसाज उन्हें एक ऐसे व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ते हैं, जहां लोग मुनाफा होने की बात करते हैं। शुरू में लोगों को कम पैसे का निवेश करने के लिए कहा जाता है और इसके बदले उन्हें अच्छा मुनाफा भी मिलता है। कुछ समय बाद जालसाज और मुनाफा कमाने के लिए अधिक निवेश करने को कहते हैं, जब कोई ज्यादा पैसा निवेश करता है तब जालसाज ठगी कर लेते हैं।
इस तरह की ठगी से ऐसे रहें सुरक्षित?
व्हाट्सऐप या किसी अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर पैसे का निवेश कर मुनाफा कमाने वाले किसी भी योजना में शामिल होने से बचें। अगर आप किसी योजना में शामिल होकर पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले उस योजना के बारे में पड़ताल जरूर करें। किसी भी अनजान योजना में पैसे का निवेश ना करें और अपनी वित्तीय जानकारियां किसी के साथ साझा ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।