Page Loader
एलन मस्क की कंपनी अब दूसरे मरीज के मस्तिष्क में करेगी न्यूरालिंक चिप का प्रत्यारोपण
न्यूरालिंक अपने दूसरे मरीजों के मस्तिष्क में करेगी चिप का प्रत्यारोपण

एलन मस्क की कंपनी अब दूसरे मरीज के मस्तिष्क में करेगी न्यूरालिंक चिप का प्रत्यारोपण

May 21, 2024
09:15 am

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क की स्टार्टअप न्यूरालिंक अब अपने दूसरे मरीज के मस्तिष्क में न्यूरालिंक चिप का प्रत्यारोपण करेगी। वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट के अनुसार, नोलैंड आरबॉग के मस्तिष्क प्रत्यारोपण प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनने के महीनों बाद कंपनी को दूसरी प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने की मंजूरी मिल गई है। बता दें, प्रत्यारोपण के लिए अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से कंपनी को मंजूरी लेनी होती है।

बयान

दूसरे प्रत्यारोपण को लेकर कंपनी में क्या कहा?

आरबॉग के प्रत्यारोपण में उनकी सर्जरी के लगभग एक महीने बाद खराबी आ गई थी, लेकिन न्यूरालिंक ने FDA को बताया है कि उसने इस समस्या का समाधान निकाल दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कहा है कि दूसरे प्रत्यारोपण में वह इंप्लांट के धागों को मरीज के मस्तिष्क में और गहराई तक डालेगी, जिससे पूर्व के समान समस्या ना उत्पन्न हो। कंपनी कथित तौर पर जून में दूसरी सर्जरी पूरी करना चाहती है।

खासियत

न्यूरालिंक चिप की क्या है खासियत?

न्यूरालिंक चिप को ऐसे मरीजों के दिमाग में लगाया जाता है, जो किसी दुर्घटना या किसी बीमारी के कारण अपने अंगों को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं। इसे दिमाग के उस हिस्से में लगाया जाता है, जो मरीज के हिलने-डुलने की मंशा को नियंत्रित करता है। कंपनी का कहना है कि उसका सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य लकवाग्रस्त मरीजों को केवल अपनी सोच के जरिए कंप्यूटर कर्सर या कीबोर्ड को नियंत्रित करने के लायक बनाना है।