
पेंशनभोगियों को अपना शिकार बना रहे साइबर जालसाज, ऐसे कर रहे ठगी
क्या है खबर?
साइबर जालसाज अब पेंशनभोगियों को भी बड़ी संख्या में ठगी का शिकार बना रहे हैं।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये जालसाज केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (CPAO) के अधिकारी बनकर पेंशनभोगियों से संपर्क करते हैं। चूंकि पेंशनभोगी, खासकर वृद्ध लोग, तकनीकी जानकारी कम रखते हैं, इसलिए वे आसानी से इन ठगों का शिकार बन जाते हैं।
इस तरह की साइबर ठगी बेहद गंभीर है, क्योंकि पेंशनभोगियों की वित्तीय सुरक्षा पर सीधा असर पड़ता है।
ठगी
इस तरह ठगी करते हैं जालसाज
पेंशनभोगियों से ठगी करने के लिए जालसाज व्हाट्सऐप पर फर्जी फॉर्म भेजते हैं और उन्हें यह कहकर डराते हैं कि अगर फॉर्म नहीं भरा गया तो उनकी पेंशन रोक दी जाएगी।
इस फॉर्म के माध्यम से जालसाज पेंशनभोगियों की वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी बड़ी आसानी से जुटा लेते हैं।
बाद में, इसी संवेदनशील जानकारी का उपयोग करके जालसाजों द्वारा ठगी को अंजाम दिया जाता है, जिससे पेंशनभोगियों को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है।
सुरक्षा
ऐसे रहें सुरक्षित
इस तरह की साइबर ठगी से सुरक्षित रहने के लिए CPAO से होने का दावा करने वाले किसी अनजान कॉल या मैसेज पर भरोसा ना करें। पेंशन से जुड़ी कोई समस्या होने पर हमेशा CPAO कार्यालय पर संपर्क करें।
अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान के साथ साझा ना करें, क्योंकि इससे आपको वित्तीय नुकसान हो सकता है। ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।