प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को साइबर हमले के प्रति आगाह किया, बोले- कंप्यूटर लॉगआउट करें
देश में बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ नौकरशाहों को खतरे के प्रति आगाह किया और सुरक्षा के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि जब वे काम खत्म करते हैं तो अपने सिस्टम को लॉगआउट जरूर करते हैं। खबरों के मुताबिक, उन्होंने एक बैठक के दौरान अधिकारियों से पूछा, "क्या आप दिनभर काम करने के बाद अपने IT सिस्टम को लॉग आउट करते हैं? मैं करता हूं... यह साइबर सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों को दिया सुझाव
प्रधानमंत्री मोदी ने सुझाव दिया कि कार्यालयों में एक व्यक्ति को यह सुनिश्चित करने के लिए नियुक्त करना चाहिए कि दिन के अंत में काम खत्म होने के बाद सभी सिस्टम लॉग आउट हुए हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभ्यास से साइबर खतरों को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि मार्च में बिल गेट्स के साथ हुई बैठक में उन्होंने साइबर सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की थी।
बैठक के बाद कैबिनेट सचिव ने सभी मंत्रालयों को निर्देश जारी किया
न्यूज18 के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की बैठक के बाद कैबिनेट सचिव ने सभी मंत्रालयों को लिखित निर्देश जारी कर साइबर सुरक्षा के प्रति सावधान किया है। कैबिनेट सचिव के पत्र में आग्रह किया गया कि मंत्रालय अपने सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सिस्टम को लचीला बनाने के लिए उचित कदम उठाएं और अधिकारियों को साइबर सुरक्षा दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशील बनाएं। सचिव ने कहा कि यह एक सतत प्रयास होना चाहिए।
G-20 शिखर सम्मेलन के समय हुए थे साइबर हमले
भारत में साइबर हमले चिंता का विषय है। G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर हर मिनट औसतन 16 लाख हमले होने की सूचना आई थी। दिल्ली AIIMS के रिकॉर्ड में भी साइबर अपराधी सेंध लगाने की कोशिश कर चुके हैं।