मजबूत स्थिति में है दक्षिण पूर्व एशिया का स्मार्टफोन बाजार, चीन का बुरा हाल
दक्षिण पूर्व एशिया का स्मार्टफोन बाजार इस साल मजबूत स्थिति में है और चीन का स्मार्टफोन बाजार फिलहाल सुस्त बना हुआ है। प्रौद्योगिकी बाजार विश्लेषक फर्म कैनालिस के शोध के अनुसार, क्षेत्र के शीर्ष 5 बाजारों में 7.26 करोड़ स्मार्टफोन यूनिट्स की शिपिंग हुई, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है। शिपिंग में यह बढ़त 2023 की चौथी तिमाही में शुरू हुई, जब महामारी के बाद उद्योग में व्यापक सुधार आना शुरू हुआ था।
चीनी बाजार का बुरा हाल
चीन वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है, लेकिन वर्तमान में वहां हालात दक्षिण पूर्व एशिया के बाजार से बिल्कुल विपरीत है। रिपोर्ट से पता चलता है कि चीन के बाजार में साल-दर-साल 2024 के पहले 6 हफ्तों में स्मार्टफोन की बिक्री में 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। विश्लेषक इवान लैम ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि चीन के बाजार में बिक्री में गिरावट 2023 की शुरुआत में असामान्य रूप से शुरू हुई थी।
7 प्रतिशत बिक्री बढ़ाने का है अनुमान
कैनालिस के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण पूर्व एशिया का फोन बाजार 2024 में साल-दर-साल 7 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है, जो बाकी बाजारों की तुलना में दोगुना से अधिक है। चीन के बाजार में इस साल 1 प्रतिशत बढ़त दर्ज होने का अनुमान है और उत्तरी अमेरिका के बाजार इस साल स्थिर रह सकते हैं। इंडोनेशिया सबसे बड़ा दक्षिण पूर्व एशियाई स्मार्टफोन बाजार बना रहा, जिसने जनवरी में 38 प्रतिशत शिपमेंट किया।