MWC 2024: 26 जनवरी से शुरू होगा कार्यक्रम, ये स्मार्टफोन्स हो सकते हैं लॉन्च
दुनिया के सबसे बड़े फोन शो में से एक मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) की शुरुआत 26 फरवरी से होने जा रही है। हालांकि, प्रेस के लिए यह इवेंट एक दिन पहले शुरू हो जाएगा। बार्सिलोना में होने वाला इवेंट 29 फरवरी तक चलेगा। आमतौर पर कंपनियां इसमें अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन और कॉन्सेप्ट पेश करती है। आइये जानते हैं कि इस बार कौन-सी कंपनी अपना कौन-सा फोन यहां लॉन्च करने वाली है।
इन फोन्स पर रहेगी नजर
शाओमी 14 अल्ट्रा- इस डिवाइस के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और मल्टी-कैमरा सिस्टम दिया जाएगा। नथिंग फोन (2a)- कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की पुष्टि कर दी है। यह स्पेसिफिकेशन और कीमत के मामले में फोन (1) और फोन (2) के बीच रखा जाएगा। HMD- यह कंपनी नोकिया और HMD ब्रांडेड स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। कंपनी का ध्यान बजट से मिड-रेंज सेगमेंट पर है।
ये हैं अन्य लॉन्च
सोनी एक्सपीरिया 1 VI- सोनी अभी सिर्फ प्रीमियम सेगमेंट में स्मार्टफोन बेचती है। उम्मीद है कि कंपनी एक्सपीरिया 1 VI (मार्क 6) को लॉन्च कर सकती है। इसमें 3 कैमरा सेंसर होंगे। आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा- कंपनी के इस नॉन-गेमिंग फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले होगी। इसमें भी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर होगा। रियलमी GT 5 प्रो- यह दिसंबर में चीन में लॉन्च हो चुका है और MWC में कंपनी इसके ग्लोबल लॉन्च का ऐलान करेगी।