दिवाली से पहले वीवो ने कम किए 5,000mAH बैटरी वाले इन स्मार्टफोन्स के दाम
क्या है खबर?
दिवाली पर अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए वीवो ने अपने दो स्मार्टफोन्स वीवो Y11 और Y50 के दामों में कटौती कर दी है।
त्योहार से ठीक पहले अपने स्मार्टफोन्स के दामों में कटौती कर कंपनी ने ग्राहकों को एक अच्छा मौका दिया है।
दमदार बैटरी और अच्छे फीचर्स वाले इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में 500 रुपये की गिरावट आई है।
ग्राहक नई कीमत में इन्हें ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स से खरीद सकते हैं।
जानकारी
क्या है नई कीमत?
दाम में कटौती के बाद देश में वीवो Y11 की कीमत अब 9,490 रुपये और Y50 की कीमत 16,490 रुपये हो गई है। वहीं पहले Y11 की कीमत अब 9,990 रुपये और Y50 की कीमत 16,990 रुपये थी।
Y11
क्या है Y11 की खासियत?
Y11 की खासियत की बात करें तो इसमें 720x1544 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली 6.35 इंच की HD प्लस डिस्प्ले दी गई है।
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है।
5,000mAH की बैटरी वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है।
3GB RAM वाले इस स्मार्टफोन में 32GB की स्टोरेज दी गई है।
यह 4जी LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 4.0, GPS, माइक्रो USB और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स से लैस हैं।
जानकारी
कैसा है कैमरा सेटअप?
वीवो Y11 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। इसके साथ ही फ्रंट में सेल्फी के लिए यूजर्स को 8MP का कैमरा मिल रहा है।
वीवो Y50
वीवो Y50 भी कई शानदार फीचर्स से लैस है
वीवो Y11 में भी Y30 की तरह 5,000mAH की दमदार बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 2340x1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली 6.53 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले लगी है।
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर को सपोर्ट और एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इसमें 8GB RAM और 128GB का स्टोरेज दिया गया है। साथ ही वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, हेडफोन जैक और USB पोर्ट जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
जानकारी
Y50 में दिए गए चार कैमरे
इस स्मार्टफोन में 13MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ लेंस मौजूद है। इसके अलावा इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।