हवाई जहाज से गिरकर भी बच गया पांच साल पुराना आईफोन, रिकॉर्ड किया वीडियो
क्या है खबर?
स्मार्टफोन्स को जरा सी ऊंचाई से गिरने पर काफी नुकसान पहुंच सकता है। यही वजह है कि लोग कई तरह के कवर-केस और स्क्रीन प्रोटेक्शन इस्तेमाल करते हैं।
जहां सामान्य फोन हाथ से फिसलने या जेब से गिरने भर से टूट जाते हैं, वहीं पांच साल पुराना एक आईफोन हजारों फीट की ऊंचाई से गिरने पर भी काम करता रहा।
2015 में लॉन्च हुआ आईफोन 6S मॉडल के प्लेन से गिरने के बावजूद बच जाने का मामला सामने आया है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
9to5Mac की रिपोर्ट में कहा गया है कि रियो-डि-जनेरियो में फिल्ममेकर गैलियोटो समुद्र तट के ऊपर उड़ रहे थे, जब उनका फोन नीचे गिर गया।
गैलियोटो छोटे जहाज की खिड़की से बाहर हाथ लटकाकर अपने आईफोन 6S की मदद से वीडियो बना रहे थे और हवा के तेज झोंके से फोन हाथ से गिर गया।
फिल्ममेकर ने मान लिया कि अब उनका फोन हमेशा के लिए खो चुका है, लेकिन बेहद अनोखे तरीके से आईफोन वापस मिल गया।
कमाल
कैसे वापस मिला आईफोन?
आईफोन वापस पाने की उम्मीद छोड़ चुके गैलियोटो ने नीचे उतरने के बाद फोन को वापस ढूंढने की कोशिश की।
ऐपल फाइंड माय ऐप चेक करने पर उन्होंने पाया कि उनका फोन काम कर रहा है।
ऐप पर दिख रही लोकेशन पर पहुंचने के बाद उन्होंने पाया कि समुद्री तट के बीचों-बीच गिरा फोन बिल्कुल सही सलामत है।
वह देखकर हैरान रह गए कि आईफोन 6S को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है।
वीडियो
आईफोन ने बना लिया वीडियो
फोन पर कुछ छोटे स्क्रैच मिले, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा।
गैलियोटो ने बताया कि उन्होंने फोन पर रेग्युलर सिलिकॉन केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाया था।
सबसे मजेदार बात यह रही कि जब आईफोन गिरा तो उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन थी।
इस तरह आईफोन से हवाई जहाज से जमीन तक का सफर तय करते हुए पूरा वीडियो बना लिया, जिसे फिल्ममेकर बाकियों को दिखा सकते हैं।
आप यहां क्लिक करके वीडियो देख सकते हैं।
ऊंचाई
लगभग एक हजार फीट की ऊंचाई से गिरा फोन
जब फिल्ममेकर का आईफोन हवाई जहाज से गिरा तो उनका जहाज करीब 300 मीटर (करीब 985 फीट) की ऊंचाई पर उड़ रहा था।
आईफोन को हवाई जहाज से गिरने के बाद जमीन तक पहुंचने में करीब 12 सेकेंड का वक्त लगा।
गैलियोटो इसलिए भाग्यशाली रहे क्योंकि उनका फोन समुद्र तट की गीली रेत पर गिरा। इस वजह से फोन को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
वह एक बार फिर अपना पुराना आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं।
जानकारी
मजबूत होते हैं मेटल बॉडी वाले आईफोन
आईफोन अब ग्लास बैक के साथ आने लगे हैं, जिनका फ्रेम मेटल का होता है। वहीं, पुराने आईफोन मॉडल पूरी तरह मेटल बैक के साथ आते थे, जिन्हें आसानी से नुकसान नहीं पहुंचता था। आईफोन 6S ऐसे ही मजबूत बिल्ड के साथ आता है।