सैमसंग M51 पर मिल रहा डिस्काउंट और F41 की कीमत हुई कम, खरीदें और बचाएं पैसे
भारतीय लोगों के बीच सैमसंग के स्मार्टफोन्स को काफी पसंद किया जाता है। यही कारण है कि कंपनी लगातार अच्छे-अच्छे फीचर्स वाले कई स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। वहीं त्योहारी सीजन में कंपनी ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए हाल ही में लॉन्च किए गैलेक्सी F सीरीज के नए स्मार्टफोन F41 की कीमत घटा दी है। इतना ही नहीं, कंपनी M51 पर भी डिस्काउंट दे रही है। आइए स्मार्टफोन्स की कीमत के साथ-साथ इनके फीचर्स जानें।
क्या है नई कीमत?
सैमसंग ने गैलेक्सी F सीरीज का स्मार्टफोन F41 के दोनों वेरिएंट्स की कीमत में 1,500-1,500 रुपये की कटौती कर दी गई है। गैलेक्सी F41 के 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 16,999 रुपये के साथ और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 17,999 रुपये के साथ लॉन्च किया गया था। कटौती के बाद अब 6GB वेरिएंट वाला स्मार्टफोन 15,499 रुपये और 128GB वाला 16,499 रुपये में मिल रहा है। इसके साथ ही M51 पर कंपनी 3,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
सैमसंग गैलेक्सी F41 (Samsung Galaxy F41)
बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी F41 तीन कलर ऑप्शन फ्यूजन ग्रीन, फ्यूजन ब्लू और फ्यूजन ब्लैक में उपलब्ध है। ग्राहकों को स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट में 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) मिल रही है। यह स्मार्टफोन 10 बेस्ड वन UI कोर पर चलता है और इसमें 6.4 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले दी गई है। एक्सिनोस 9611 प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और सैमसंग की वेबासाइट से खरीद सकते हैं।
स्मार्टफोन में दिया गया 64MP का प्राइमरी कैमरा
कंपनी ने F सीरीज के स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 5MP का टर्शरी कैमरा दिया गया है। साथ ही इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी M51 (Samsung Galaxy M51)
सैमसंग गैलेक्सी M51 की खासियत इसमें दी गई 7,000mAh की बैटरी है। यह 24,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। अब अमेजन पर ऑफर के तहत इसे 22,499 रुपये में बेचा जा रहा है और इस पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस प्रकार इसे अभी 19,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। यह 6GB RAM और 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है।
कैसा है कैमरा सेटअप?
कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी M51 में 64MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का दूसरा रियर कैमरा दिया गया है। वहीं 5MP का डेप्थ कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।