
ऐपल पतले आईफोन के साथ मैकबुक प्रो और वॉच भी करेगी पेश
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल कथित तौर पर एक पतले आईफोन पर काम कर रही है।
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, अब तक का सबसे पतला उत्पाद बनाने का ऐपल का मिशन आईपैड प्रो तक ही सीमित नहीं रहेगा। कंपनी की योजना अब आईफोन, मैकबुक प्रो और ऐपल वॉच जैसे डिवाइस को भी पतले डिजाइन में पेश करने की है।
पिछले महीने एक अन्य रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि कंपनी एक पतला आईफोन पेश कर सकती है।
लॉन्च'
कब तक लॉन्च किया जाएगा पतला आईफोन?
रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल अपने पतले आईफोन को 2025 में आईफोन 17 सीरीज के साथ लॉन्च कर सकती है।
आने वाले पतले आईफोन की कीमत मौजूदा आईफोन प्रो मैक्स से ज्यादा होने की उम्मीद है और इसकी स्क्रीन का आकार प्रो मैक्स और मानक आईफोन के बीच कहीं होगा।
रिपोर्ट में बताए गए बाकी डिवाइसों के बारे में अभी कोई समयसीमा नहीं है। कंपनी की तरफ से इन डिवाइसों को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
फोल्डेबल आईफोन
फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही थी कंपनी
इस साल की शुरुआत में खबर आई थी कि ऐपल फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही है। हालांकि, कुछ समय बाद कंपनी ने अपने इस प्रोजेक्ट को रोक दिया था।
द इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल ने 2 क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल आईफोन प्रोटोटाइप बनाए थे। ऐपल अगर सच में फोल्डेबल आईफोन को बाजार में उतारने की योजना बना रही है तो वह अभी 2 से 3 साल मुमकिन नहीं है।