गूगल 13 अगस्त को आयोजित करेगी 'मेड बाय गूगल' कार्यक्रम, होंगी ये घोषणाएं
गूगल ने मेड बाय गूगल कार्यक्रम की तारीख की घोषणा कर दी है। टेक दिग्गज कंपनी 13 अगस्त को मेड बाय गूगल इवेंट को आयोजित करेगी। यह इवेंट गूगल के माउंटेन व्यू मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। भारतीय समयानुसार यह कार्यक्रम 13 अगस्त को शाम 05:00 बजे शुरू होगा। दुनियाभर के लोग इस इवेंट में हिस्सा लगते हैं। इसके लिए कंपनी कार्यक्रम को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम भी करेगी।
पिक्सल 9 सीरीज हो सकती है लॉन्च
गूगल इस कार्यक्रम में पिक्सल 9 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर सकती है। आमतौर पर गूगल अक्टूबर में अपने नए पिक्सल स्मार्टफोन और वॉच का अनावरण करती है, लेकिन यह पहली बार होगा जब कंपनी इसे पहले लॉन्च करेगी। पिक्सल 9 सीरीज में पिक्सल 9 और 9 प्रो मॉडल शामिल होंगे। रेंडर से पता चलता है कि पिक्सल 9 प्रो में सपाट किनारे हैं। पिक्सल 9 प्रो में 6.5 इंच की डिस्प्ले होगी और इसका माप 162.7x76.6x8.5 मिमी हो सकता है।
वॉच भी लॉन्च करेगी कंपनी
कार्यक्रम के दौरान गूगल पिक्सल 9 के साथ पिक्सल वॉच 3 के भी लॉन्च होने की उम्मीद है। द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल इस कार्यक्रम के दौरान नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर, अपने पिक्सल डिवाइस के अपडेट और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म में किए गए सुधारों को प्रदर्शित करेगी। गूगल ऐसे अपडेट की घोषणा कर सकती है, जो एंड्रॉयड अनुभव को और बेहतर बनाएंगे। अपडेट में नए AI फीचर्स और बहुत कुछ शामिल हो सकती हैं।