सेल में सबसे आगे निकली ऐपल, पहली बार सैमसंग को पीछे छोड़ा
प्रीमियम टेक कंपनी ऐपल ने पहली बार साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर सैमसंग को पीछे छोड़ दिया है और 2020 की आखिरी तिमाही में टॉप पोजीशन पर जगह बनाई है। Gartner की ओर से शेयर की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि कैलिफोर्निया की कंपनी ऐपल ने अक्टूबर से दिसंबर, 2020 के दौरान सैमसंग से ज्यादा डिवाइसेज की सेल की। हालांकि, इस दौरान दुनियाभर में स्मार्टफोन्स की कुल बिक्री में करीब 5.4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
खूब बिकी नई आईफोन 12 सीरीज
रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐपल ने 2020 के आखिरी तीन महीनों में सैमसंग के मुकाबले ज्यादा डिवाइसेज बेचे और आईफोन 12 सीरीज के फोन ग्लोबल मार्केट में खूब खरीदे गए। ऐपल ने पिछले साल की आखिरी तिमाही में करीब 7.9 आईफोन बेचे। वहीं, सैमसंग ने इसी दौरान 6.2 करोड़ स्मार्टफोन्स बेचे। मार्केट रिसर्चर एजेंसी के मुताबिक, इस दौरान ग्लोबल मार्केट में ऐपल का शेयर 20.8 प्रतिशत और सैमसंग का शेयर करीब 16.2 प्रतिशत रहा।
पहली बार पीछे रह गई सैमसंग
पूरे साल 2020 के दौरान सैमसंग टॉप पोजीशन पर रही, लेकिन आखिरी तिमाही में ऐपल ने उसकी जगह ले ली। सैमसंग की बिक्री में जहां 14.6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली, वहीं ऐपल ने साल 2019 के मुकाबले 14.9 प्रतिशत बढ़त दर्ज की। ऐपल की आईफोन 12 सीरीज को मार्केट से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और इसके डिवाइस जमकर खरीदे गए हैं। कंपनी अपनी नई आईफोन सीरीज को अपडेटेड डिजाइन और 5G कनेक्टिविटी के साथ आई है।
इस साल लॉन्च होंगे चार नए मॉडल
ऐपल को मार्केट में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और कंपनी साल 2021 में अलग-अलग कीमत पर चार नए आईफोन मॉडल्स लॉन्च कर सकती है। पिछले साल अफॉर्डेबल कीमत पर ऐपल का आईफोन SE भी लॉन्च हुआ था और कई एंड्रॉयड यूजर्स ने इस डिवाइस पर स्विच किया है। माना जा रहा है कि ऐपल साल 2021 में भी एक अफॉर्डेबल डिवाइस लॉन्च कर सकता है, जिसका नाम आईफोन SE (2021) या फिर आईफोन 12S हो सकता है।
आईफोन पर स्विच कर रहे हैं यूजर्स
रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले से ज्यादा यूजर्स अब वनप्लस और सैमसंग जैसी कंपनियों के प्रीमियम एंड्रॉयड फोन्स खरीदने के बजाय आईफोन चुन रहे हैं। यही वजह है कि ऐपल ने हर प्राइस पॉइंट पर आईफोन खरीदने का विकल्प दिया है।
भारतीय मार्केट में शाओमी टॉप पर
साल 2020 में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में भी ऐपल ने अच्छा परफॉर्म किया और सातवीं पोजीशन पर रही। वहीं, टॉप पोजीशन पर 39 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ शाओमी ने कब्जा जमाया। सैमसंग और शाओमी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और 38 प्रतिशत शेयर के साथ सैमसंग दूसरी पोजीशन पर रही। 30 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ वीवो ने भी टॉप-3 में जगह बनाई। चौथी और पांचवीं पोजीशन पर क्रम से रियलमी और ओप्पे ने जगह बनाई।