
वर्कआउट करने में मदद करेंगे नए सैमसंग टीवी, आप पर रखेंगे नजर
क्या है खबर?
खुद को फिट रखने के लिए फिटनेस बैंड या स्मार्टवॉच जैसे वियरेबल्स के अलावा आप सैमसंग के नए टीवी खरीद सकते हैं।
सैमसंग की ओर से लॉन्च की गई Q7-सीरीज के टीवी मॉडल्स को कंपनी ने स्मार्ट ट्रेनर का नाम दिया है क्योंकि ये यूजर के जिम ट्रेनर की जगह ले सकते हैं और खास फीचर्स के साथ आते हैं।
सैमसंग Q7-सीरीज टीवी यूजर्स की वर्कआउट करने में ना सिर्फ मदद करेंगे, बल्कि एक्सरसाइज के दौरान उनपर नजर भी रखेंगे।
फिटनेस
आप पर रहेगी कैमरे की नजर
सैमसंग स्मार्ट ट्रेनर टीवी कैमरा की मदद से यूजर्स के पुशअप्स गिनने के अलावा एक्सरसाइज का एनालिसिस भी कर सकते हैं।
कंपनी ने पिछले साल अपने टीवी मॉडल्स में फिटनेस फीचर और हेल्थ ऐप को जगह दी थी। नए Q70A और इसके बाद वाले 8K टीवी मॉडल्स को फिटनेस ट्रेनिंग फीचर दिया जा रहा है।
हालांकि, इन टीवी की स्क्रीन्स कैमरा के साथ नहीं आतीं और यूजर्स को अलग से कैमरा अटैच करना होता है।
फायदा
पता चलेगा एक्सरसाइज का सही तरीका
सैमसंग टीवी के साथ यूजर्स को एक्सरसाइज का सही तरीका पता चलेगा और गलत वर्कआउट करने पर उन्हें नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
जो यूजर्स जिम नहीं जाना चाहते और घर पर वर्कआउट कर फिट रहना चाहते हैं, उनके लिए नए सैमसंग टीवी किसी फिटनेस ट्रेनर जैसा काम करेंगे।
वर्कआउट सेशन पूरा होने पर टीवी पर दिख जाता है कि यूजर ने कितनी मेहनत की और ठीक से एक्सरसाइज किया या नहीं।
वीडियो
मिलेंगे कुल 24 वर्कआउट वीडियोज
फिलहाल सैमसंग स्मार्ट ट्रेनर टीवी के साथ यूजर्स को 24 वर्कआउट वीडियोज मिल रहे हैं, जिन्हें देखकर एक्सरसाइज करना होता है।
इन वीडियोज के साथ एक्सरसाइज करने पर टीवी यूजर के मूवमेंट्स को मॉनीटर कर पाते हैं।
आने वाले वक्त में और भी वर्कआउट और एक्सरसाइज वीडियो इस फीचर में शामिल किए जा सकते हैं। सैमसंग ने इसके लिए जिलियन मिशेल्स और ओबे फिटनेस जैसे ब्रैंड्स के साथ साझेदारी की है।
कमी
थर्ड-पार्टी कैमरा पर भरोसा
सैमसंग के नए स्मार्ट ट्रेनर टीवी फिटनेस से जुड़ा फीचर देने के लिए थर्ड-पार्टी कैमरा पर भरोसा करते हैं, यानी कि अलग से कैमरा लगाना होता है।
इस कमी के चलते कई बार यूजर्स को फीचर का पूरा फायदा नहीं मिल पाता।
वर्कआउट करते वक्त कैमरा फ्रेम में रहना जरूरी है और शरीर का कोई हिस्सा फ्रेम से बाहर जाने पर ट्रेनर एक्सरसाइज को गलत मान लेता है।
सैमसंग टीवी में ही कैमरा देकर फिटनेस फीचर बेहतर बना सकती है।