एंड्रॉयड 14 में यूजर्स को मिलेंगे ये नए फीचर्स, जानें किस तरह से होंगे उपयोगी
गूगल के एंड्रॉयड 14 का स्टेबल वर्जन जारी होने के करीब है। एंड्रॉयड के नए वर्जन में कई नए फीचर्स जोड़े जाते हैं। आगामी एंड्रॉयड 14 में एंड्रॉयड 13 के मुकाबले टेक्स्ट फॉन्ट को 200 प्रतिशत तक बड़ा किया जा सकता है। इसके लिए कंपनी नॉन-लीनियर फॉन्ट स्केलिंग का उपयोग करेगी, जिससे कि जो टेक्स्ट पहले से ही बड़ा है उसका आकार न बढ़े। जान लेते हैं एंड्रॉयड 14 में दिए जाने वाले अन्य फीचर्स के बारे में।
नोटिफिकेशन फ्लैश
एंड्रॉयड 14 में दिया जाने वाला नोटिफिकेशन फ्लैश उन लोगों के लिए उपयोगी होगा जिन्हें सुनने में कठिनाई होती है। इसमें कैमरा फ्लैश और डिस्प्ले फ्लैश दोनों को एक ही समय में ऑन रख सकते हैं। डिस्प्ले फ्लैश के साथ फ्लैश के रंग का भी चुनाव कर सकते हैं। हालांकि, इसमें फ्लैश होने के तरीके (पल्स, फ्लैश, वेब आदि) को नहीं बदल सकते। इस फीचर को अपनी सुविधानुसार चालू या बंद कर सकते हैं।
एंड्रॉयड 14 में नहीं इंस्टाल किए जा सकेंगे पुराने ऐप्स
गूगल का कहना है कि एंड्रॉयड 5.1 और उससे पुराने एंड्रॉयड वर्जन के लिए बनाए गए ऐप्स एंड्रॉयड 14 में नहीं इंस्टाल किए जा सकेंगे। ऐसा सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए किया गया है क्योंकि पुराने ऐप्स नए सेफ्टी नियमों का पालन नहीं करते। एंड्रॉयड 13 को अपडेट कर एंड्रॉयड 14 इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के फोन में पुराने ऐप्स बने रहेंगे, लेकिन एंड्रॉयड 14 के साथ आने वाले नए डिवाइस में पुराने ऐप्स नहीं इंस्टाल हो पाएंगे।
ऐप्स को फोटो और वीडियो का एक्सेस देने का कंट्रोल बढ़ा
एंड्रॉयड 13 या इससे पुराने वर्जन पर यदि कोई ऐप आपके फोटो और वीडियो का एक्सेस मांगता है तो यूजर्स सिर्फ "हां" या "नहीं" कह सकते हैं। अब एंड्रॉयड 14 में यूजर्स के पास अधिक कंट्रोल होगा और ऐप को कुछ फोटो और वीडियो तक पहुंच की अनुमति दे सकेंगे। इससे थर्ड पार्टी ऐप्स केवल वही तस्वीरें और वीडियो देख पाएंगे जो आप उन्हें दिखाना चाहते हैं। यह गोपनीयता के लिए अच्छा है।
पिन डालने के बाद नहीं होगी ओके बटन की जरूरत
एंड्रॉयड 14 में पिन दर्ज करने के बाद ओके बटन दबाने की जरूरत नहीं होगी। इसमें सिर्फ पिन नंबर डालते ही फोन अनलॉक हो जाएगा। हालांकि, यह फीचर तभी काम करेगा जब आपका पिन 6 अंक या उससे अधिक का हो। 6 या उससे अधिक अंक का पिन होते ही यह फीचर ऑटोमैटिक तरीके से चालू हो जाएगा। हालांकि, यदि आप ओके बटन वापस चाहते हैं तो इसे मैन्युअल तरीके से सेट कर सकते हैं।
पहले से इंस्टाल ऐप के नीति बदलने पर मिलेगी जानकारी
किसी ऐप को इंस्टाल करने के बाद यदि वह ऐप बाद में अपनी अनुमतियां और गोपनीयता नीति में कोई बदलाव करता है तो इस बारे में अभी तक नहीं पता चलता था। ऐसी स्थिति में अब एंड्रॉयड 14 में यूजर्स को एक पॉप-अप मिलेगा जो किसी ऐप में हुए बदलाव के बारे में जानकारी देगा। एंड्रॉयड 14 में कस्टम लॉक स्क्रीन और जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कस्टम वॉलपेपर का फीचर भी मिलेगा।
वापस आएगा स्क्रीन टाइम फीचर
एंड्रॉयड 14 में "आखिरी बार फुल चार्ज के बाद से स्क्रीन टाइम" का फीचर दिया जाएगा। इससे यह पता चल जाएगा कि आपका फोन वास्तव में कितने समय तक चलता है। यह कोई नया फीचर है नहीं है बल्कि पहले भी यह फीचर दिया गया था। गूगल ने एंड्रॉयड 12 से इसे हटा दिया गया था। अब यह फीचर बैटरी सेटिंग्स के मीनू में फिर से वापस आ गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
एंड्रॉयड एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। 5G फोन से लेकर टैबलेट और स्मार्टवॉच सहित कई डिवाइस एंड्रॉयड पर चलते हैं। एंड्रॉयड की वेबसाइट के मुताबिक, यह एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो 250 करोड़ चालू डिवाइस में मौजूद है। ऐपल के आईफोन को छोड़कर लगभग सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करती हैं। एंड्रॉयड के अलावा स्मार्टफोन के लिए विश्वभर में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाने दूसरा ऑपरेटिंग सिस्टम ऐपल का iOS है।