गूगल पिक्सल 8 सीरीज में मिल सकती है बड़ी बैटरी और तेज चार्जिंग स्पीड, जानिए फीचर्स
गूगल इस साल के अंत में पिक्सल 8 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की योजना बना रही है। एक लीक रिपोर्ट से पता चलता है कि पिक्सल 8 सीरीज में पिक्सल 7 सीरीज की तुलना में बेहतर बैटरी और चार्जिंग स्पीड मिल सकती है। एंड्रॉयड अथॉरिटी के अनुसार, पिक्सल 8 प्रो में पिक्सल 7 प्रो की 23W के बजाय 27W चार्जिंग मिल सकती है। पिक्सल 8 में 24W चार्जिंग स्पीड मिलने की उम्मीद है, जो पिक्सल 7 में 20W है।
बेहतर बैटरी मिलने की है उम्मीद
कयास है कि गूगल पिक्सल 8 में पिक्सल 7 की 4,270mAh की तुलना में 4,485mAh की बैटरी हो सकती है। इसी तरह, पिक्सल 8 प्रो में पिक्सल 7 प्रो की 4,926mAh की तुलना में 4,950mAh की एक शक्तिशाली बैटरी मिलने की उम्मीद है। पहले के कुछ लीक से पता चलता है कि पिक्सल 8 में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.17 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। बता दें, पिक्सल 7 में 6.3 इंच की डिस्प्ले है।
गूगल पिक्सल 8 सीरीज के फीचर्स
लीक के अनुसार, पिक्सल 8 प्रो में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले 1344×2992 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगी। सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में आइसोसेल GN1 को एक बड़े आइसोसेल GN2 50MP कैमरा से अपग्रेड किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दोनों फोन गूगल के टेंसर G3 चिपसेट से लैस होंगे। पिक्सल 8 प्रो हैंडसेट पिक्सल 7a के 64MP सोनी IMX787 सेंसर का उपयोग अल्ट्रावाइड कैमरे के रूप में करेगा।